---Advertisement---

क्रिकेट

PBKS vs CSK: प्रियांश आर्या ने दमदार बल्लेबाजी से मचाया तहलका, सिर्फ 39 गेंदो में जड़ दिया सैकड़ा 

PBKS vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरे छोर से सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या का बल्ला रनों की बारिश कर रहा था. इस मुकाबले में आर्या ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया. 

Priyansh Arya
Priyansh Arya

PBKS vs CSK: IPL 2025 का 22 वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है. जहां पर श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का चौंकाने वाला फैसला किया. जहां पर चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरे छोर से सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या का बल्ला रनों की बारिश कर रहा था. इस मुकाबले में आर्या ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया. 

प्रियांश आर्या ने जड़ा शानदार शतक  

पंजाब किंग्स टीम के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने मात्र 39 गेंदो में ही शानदार शतक जड़ दिया. अपनी इस पारी की शुरुआत आर्या ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर किया था. प्रियांश ने 42 गेंदो में 103 रनों की पारी खेली. जिसमें 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. इस बीच आर्या का स्ट्राइक रेट 245.24 का रहा है. आर्या के अलावा इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के अन्य बल्लेबाज बहुत ज्यादा सफल नहीं हो पाए. आर्या आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. वहीं भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो वो लिस्ट में युसूफ पठान के बाद दूसरे नंबर पर हैं. 

आईपीएल में सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से)

30 – क्रिस गेल (RCB) बनाम पीडब्ल्यूआई, बेंगलुरु, 2013

---Advertisement---

37 – यूसुफ पठान (RR) बनाम एमआई, मुंबई बीएस, 2010

38 – डेविड मिलर (KXIP) बनाम आरसीबी, मोहाली, 2013

39 – ट्रेविस हेड (SRH) बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2024

39 – प्रियांश आर्य (PBKS) बनाम सीएसके, मुल्लापुर, 2025*

ये भी पढ़ें: KKR vs LSG: जुर्माने के बाद बदला दिग्वेश राठी का सेलिब्रेशन, क्या फिर बीसीसीआई ले सकता है एक्शन? 

अनकैप्ड खिलाड़ियों द्वारा आईपीएल शतक

शॉन मार्श बनाम आरआर, 2008

मनीष पांडे बनाम डीसी, 2009

पॉल वल्थाटी (KXIP) बनाम CSK, 2009

देवदत्त पडिक्कल (आरसीबी) बनाम आरआर, 2021

रजत पाटीदार (आरसीबी) बनाम एलएसजी, 2022

यशस्वी जायसवाल (आरआर) बनाम एमआई, 2022

प्रभसिमरन सिंह बनाम डीसी, 2023

प्रियांश आर्या (पीबीकेएस) बनाम सीएसके, 2025*

ये भी पढ़ें: KKR vs LSG: शार्दुल ठाकुर के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, लखनऊ टीम भी हुई इस मामले में फेल 

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

KL Rahul HBD
क्रिकेट

HBD KL Rahul: केएल राहुल की मां ने क्यों बंद कर दी थी उनसे बातचीत करना? जानें क्या है इसके पीछे की कहानी

HBD KL Rahul: केएल राहुल ने 15 साल की उम्र में डेविड बेकहम से प्रेरित होकर पहला टैटू बनवाया, जिससे नाराज होकर उनकी मां ने कई दिन बात नहीं की, लेकिन आज टैटू उनके स्टाइल का हिस्सा बन चुके हैं.

View All Shorts