PBKS vs CSK: IPL 2025 का 22 वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है. जहां पर श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का चौंकाने वाला फैसला किया. जहां पर चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरे छोर से सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या का बल्ला रनों की बारिश कर रहा था. इस मुकाबले में आर्या ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया.
𝗧𝗔𝗞𝗘.𝗔.𝗕𝗢𝗪 🙇♂️
Priyansh Arya with a fantastic hundred 💯
His maiden in the #TATAIPL 👏
Updates ▶ https://t.co/HzhV1Vtl1S #PBKSvCSK | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/W1ktxVejw6---Advertisement---— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
प्रियांश आर्या ने जड़ा शानदार शतक
पंजाब किंग्स टीम के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने मात्र 39 गेंदो में ही शानदार शतक जड़ दिया. अपनी इस पारी की शुरुआत आर्या ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर किया था. प्रियांश ने 42 गेंदो में 103 रनों की पारी खेली. जिसमें 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. इस बीच आर्या का स्ट्राइक रेट 245.24 का रहा है. आर्या के अलावा इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के अन्य बल्लेबाज बहुत ज्यादा सफल नहीं हो पाए. आर्या आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. वहीं भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो वो लिस्ट में युसूफ पठान के बाद दूसरे नंबर पर हैं.
आईपीएल में सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से)
30 – क्रिस गेल (RCB) बनाम पीडब्ल्यूआई, बेंगलुरु, 2013
37 – यूसुफ पठान (RR) बनाम एमआई, मुंबई बीएस, 2010
38 – डेविड मिलर (KXIP) बनाम आरसीबी, मोहाली, 2013
39 – ट्रेविस हेड (SRH) बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2024
39 – प्रियांश आर्य (PBKS) बनाम सीएसके, मुल्लापुर, 2025*
ये भी पढ़ें: KKR vs LSG: जुर्माने के बाद बदला दिग्वेश राठी का सेलिब्रेशन, क्या फिर बीसीसीआई ले सकता है एक्शन?
अनकैप्ड खिलाड़ियों द्वारा आईपीएल शतक
शॉन मार्श बनाम आरआर, 2008
मनीष पांडे बनाम डीसी, 2009
पॉल वल्थाटी (KXIP) बनाम CSK, 2009
देवदत्त पडिक्कल (आरसीबी) बनाम आरआर, 2021
रजत पाटीदार (आरसीबी) बनाम एलएसजी, 2022
यशस्वी जायसवाल (आरआर) बनाम एमआई, 2022
प्रभसिमरन सिंह बनाम डीसी, 2023
प्रियांश आर्या (पीबीकेएस) बनाम सीएसके, 2025*
ये भी पढ़ें: KKR vs LSG: शार्दुल ठाकुर के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, लखनऊ टीम भी हुई इस मामले में फेल