IPL 2025: 5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सीजन 18 बेहद खराब जा रहा है. जहां पर चेन्नई की बल्लेबाजी बुरी तरह से फेल हो गई है. खासकर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ टीम के लिए अहम योगदान देने में असफल नजर आ रहा है. पंजाब किंग्स के खिलाफ फेल होने के बाद ऋतुराज की पोल खुल गई है. कप्तान गायकवाड़ इस काम में सबसे ज्यादा फिसड्डी साबित हो रहे हैं. जिसके कारण ही टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है.
Ruturaj Gaikwad in 180+ IPL Chases
0 (1)
1 (4)
30 (27)
47 (29)
1 (2)
0 (3)
0 (1)
0 (4)
63 (44)
5 (4)
1 (3) Today pic.twitter.com/ffNBGVu7Ey---Advertisement---— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) April 8, 2025
ऋतुराज गायकवाड़ इस काम में हैं फिसड्डी
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना के संन्यास लेने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 180+ के स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा नहीं कर पाई है. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल बल्लेबाज मौजूदा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ रहे हैं. हालांकि बड़े स्कोर का पीछा करते समय ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला चलता ही नहीं है. पंजाब किंग्स के खिलाफ गायकवाड़ सिर्फ 1 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. 180+ के स्कोर की पीछा करते हुए गायकवाड़ ने 11 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 1 ही अर्धशतक जड़ा है. वहीं सिर्फ 3 बार ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके हैं. जब फ्रेंचाइजी के प्रमुख बल्लेबाज का ऐसा प्रदर्शन है, तो बाकी टीम के आंकड़े पर क्या ही कहना.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: शतकवीर प्रियांश आर्या ने इस खिलाड़ी को दिया अच्छे प्रदर्शन का श्रेय, बताया कैसे करते हैं छक्को की बारिश
गायकवाड़ का ओवरऑल रिकॉर्ड है शानदार
आईपीएल में अब तक ऋतुराज गायकवाड़ ने 71 मैच की 70 पारियां खेली हैं. जिसमें उन्होंने 40.35 की 2502 रन बनाए हैं. इस दौरान गायकवाड़ ने 2 शतक और 20 अर्धशतक भी जड़े हैं. ऋतुराज का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 137.47 का रहा है. अब चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन करना है तो कप्तान गायकवाड़ को जिम्मेदारी अपने ऊपर लेनी होगी. इस सीजन में कप्तान गायकवाड़ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: KKR vs LSG: हार के बाद भड़के कप्तान अजिंक्य रहाणे, बताया किस मोड़ पर हाथ से निकल गया मैच