---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025 PBKS vs DC Highlights: समीर रिजवी ने तोड़ा पंजाब का सपना! जीत के साथ दिल्ली ने किया सीजन खत्म

IPL 2025 PBKS vs DC Highlights: IPL का 66वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दिल्ली ने खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने 6 विकेट से जीत दर्ज की.

Delhi Win

IPL 2025 PBKS vs DC Highlights: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 66 पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. दिल्ली के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाए थे. इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 19.3 ओवर में 4 विकटे खोकर टारगेट को हासिल कर लिया. पंजाब की टीम प्लेऑफ की पहुंच चुकी है. इस जीत के साथ ही दिल्ली का सफर समाप्त हो गया है.

---Advertisement---

23:37 (IST) 24 May 2025
दिल्ली ने 6 विकेट से दर्ज की जीत

दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है. दिल्ली की इस जीत के हीरो समीर रिजवी रहे, जिन्होंने 25 गेंदों में नाबाद 58 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके लगाए.

𝙍𝙞𝙯𝙯-𝙥𝙚𝙘𝙩 𝙩𝙝𝙚 𝙛𝙞𝙣𝙞𝙨𝙝𝙚𝙧 🙇‍♂️A high-quality innings to close it out in style ✌️@DelhiCapitals sign off from this season in a 𝘳𝘰𝘢𝘳𝘪𝘯𝘨 fashion 💙Updates ▶ https://t.co/k6WP8zBwzL #tataipl | #pbksvdc pic.twitter.com/3qgtrlWDDj— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2025
23:17 (IST) 24 May 2025
रिजवी की शानदार फिफ्टी

समीर रिजवी ने आईपीएल के इस समजी में पहली बार फिफ्टी जड़ी है. उन्होंने 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. अब दिल्ली जीत के काफी करीब आ गई है.

A superb innings under pressure 👏Maiden #tataipl fifty for Sameer Rizvi 👌Updates ▶ https://t.co/k6WP8zBwzL #pbksvdc pic.twitter.com/7kaAWjQUmR— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2025
23:02 (IST) 24 May 2025
दिल्ली को लगा चौथा झटका

करुण नायर के रूप में दिल्ली कैपिटल्स को चौथा झटका लगा है. वह 27 गेंदों में 44 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. हरप्रीत बरार ने उन्हें आउट किया.

22:54 (IST) 24 May 2025
14 ओवर का खेल समाप्त

दिल्ली की पारी के 14 ओवर समाप्त हो गए हैं. इस समय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 146 रन हो गया है. इस समय क्रीज पर समीर रिजवी और करुण नायर मौजूद हैं.

22:35 (IST) 24 May 2025
दिल्ली को लगा तीसरा झटका

दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका लग चुका है. डेब्यूटेंट अटल 16 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन की ओर चल दिए हैं.

22:34 (IST) 24 May 2025
10 ओवर का खेल समाप्त

दिल्ली की पारी के 10 ओवर समाप्त हो गये हैं. इस समय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 93 रन हो गया है. दिल्ली को जीत के लिए अभी लंबे रास्ते तय करने हैं.

22:16 (IST) 24 May 2025
पावरप्ले के बाद दिल्ली को लगा दूसरा झटका

पावरप्ले के बाद दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका लगा है. केएल राहुल के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में कप्तान फाफ डू प्लेसिस भी आउट होकर चलते बने. उन्होंने 15 गेंदों में 23 रन बनाए. हरप्रीत बरार ने उन्हें चलता किया.

22:14 (IST) 24 May 2025
दिल्ली ने पावरप्ले में गंवाए 1 विकेट

दिल्ली कैपिटल्स ने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की. टीम ने एक विकेट गंवाकर 61 रन बनाए.

22:13 (IST) 24 May 2025
दिल्ली को लगा पहला झटका

दिल्ली को बड़ा झटका लगा है. केएल राहुल 21 गेंदों में 35 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं.

21:44 (IST) 24 May 2025
दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी शुरू

दिल्ली कैपिटल्स की टीम 207 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए उतर गई है. क्रीज पर केएल राहुल और फाफ डू प्लेसिस आ गए हैं. वहीं, अर्शदीप सिंह के हाथों में नई गेंद है.

21:29 (IST) 24 May 2025
पंजाब किंग्स ने बनाए 206 रन

पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 206 रन बनाए हैं. अब दिल्ली को इस मुकाबले को अपने नाम करने के लिए 207 रन बनाने होंगे.

21:25 (IST) 24 May 2025
पंजाब को लगा 8वां झटका

पंजाब के आठवें खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके हैं. मार्को यानसेन खाता खोले बिना आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं.

21:16 (IST) 24 May 2025
पंजाब किंग्स को लगा सातवां झटका

पंजाब किंग्स को सातवां झटका लग चुका है. कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में एक के बाद एक करके दो झटके दिए. पहले उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर (53) को चलता किया. उसके बाद अजमतुल्लाह ओमरजई को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया.

21:14 (IST) 24 May 2025
अर्धशतकीय पारी खेलकर अय्यर आउट

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद आउट हो गए हैं. उन्होंने 34 गेंदों में 53 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से दो छक्के और पांच चौके निकले. कुलदीप यादव ने उन्हें चलता किया.

21:12 (IST) 24 May 2025
श्रेयस अय्यर की शानदार फिफ्टी

श्रेयस अय्यर ने पंजाब के खिलाफ शानदार अर्धशतक ठोक दिया है. वह जिस समय क्रीज पर आए थे उस समय टीम मुश्किल में दिख रही थी. उसके बाद उन्होंने पारी को संभाला.

20:59 (IST) 24 May 2025
पंजाब की आधी टीम लौटी पवेलियन

पंजाब किंग्स की आधी टीम पवेलियन चली गई है. इस समय टीम का स्कोर 144 रन हो गया है. शशांक सिंह के रूप में टीम को पांचवां झटका लगा है. वह 11 रन बनाकर चलते बने.

20:56 (IST) 24 May 2025
15 ओवर का खेल समाप्त

15 ओवर का खेल समाप्त हो गया है. इस समय टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 142 रन हो गया है. श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह इस समय क्रीज पर डटे हुए हैं.

20:38 (IST) 24 May 2025
पंजाब को लगा चौथा झटका

पंजाब किंग्स को चौथा झटका लगा है. नेहाल वढ़ेरा आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. इस समय टीम का स्कोर 118 रन हो गया है.

20:18 (IST) 24 May 2025
9 ओवर का खेल समाप्त

पंजाब की पारी के 9 ओवर समाप्त हो गए हैं. इस समय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 91 रन हो गया है. नेहाल वढ़ेरा और श्रेयस अय्यर क्रीज पर बने हुए हैं.

19:49 (IST) 24 May 2025
पंजाब को लगा बड़ा झटका

पंजाब को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ओपनर प्रियांस आर्य आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्होंने 9 गेंदों में 6 रन बनाए.

19:31 (IST) 24 May 2025
पंजाब की बल्लेबाजी शुरू

पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य क्रीज पर हैं. वहीं मुकेश कुमार के हाथों में नई गेंद है.

19:09 (IST) 24 May 2025
प्लेइंग 11 में क्या-क्या बदलाव हुए हैं?

दिल्ली में सेदिकुल्लाह अटल, मोहित शर्मा और करुण नायर को मौका मिला है.वहीं पंजाब किंग्स में मार्कस स्टोयनिस और जोश इंग्लिस की वापसी हुई है. केएल राहुल इम्पैक्ट प्लेयर बनकर बैटिंग करने उतरेंगे.

19:08 (IST) 24 May 2025
दिल्ली ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी

IPL के 66वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है. पंजाब किंग्स आज का मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच सकती है.

19:07 (IST) 24 May 2025
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन)

प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह

19:07 (IST) 24 May 2025
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन)

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, समीर रिज़वी, ट्रिस्टन स्टब्स (डब्ल्यू), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार

18:19 (IST) 24 May 2025
IPL में आज पंजाब के सामने होगी दिल्ली की चुनौती

नमस्कार, न्यूज24 स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स होना है. ये मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाना है. मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Dhoni
क्रिकेट

IPL 2025: गुजरात टाइटंस के सामने टॉप-2 में जगह पक्की करने का मौका, CSK के लिए सम्मान बचाने की चुनौती

IPL 2025 में GT और CSK के बीच होने वाला मुकाबला एक तरफ जहां गुजरात को टॉप-2 में जगह पक्की करने का मौका देगा, वहीं चेन्नई इस सीजन को सम्मानजनक अंत देने की कोशिश करेगी. शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी रिकॉर्ड बनाने के करीब है, जबकि धोनी आखिरी बार मैदान में उतर सकते हैं.

View All Shorts