IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच हर मैच के साथ दोगुना होता जा रहा है. इस सीजन का 44वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा. पंजाब की कप्तानी श्रेयस अय्यर के युवा हाथों में है तो वहीं केकेआर के पास अनुभवी रहाणे कप्तान हैं. पंजाब की तुलना में केकेआर के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि टीम अभी तक केवल 3 मैच ही जीत पाई है. दोनों के बीच मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. आइए जानते हैं कि कैसी होगी इस मैच के लिए पिच.
ईडन गार्डन्स में कैसी होगी पिच?
ईडन गार्डन्स की बात करें तो ये मैदान बल्लेबाजों का काफी पसंद आता है. इस मैदान पर जमकर रनों की बारिश होती है. इस सीजन में अभी तक इस मैदान पर 4 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं तो वहीं चेज करने वाली टीम एक मुकाबला ही जीत पाई है. इससे साफ हो जाता है कि जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है.
🚨📰| KKR will take on PBKS on the same pitch that was used against GT.
— KnightRidersXtra (@KKR_Xtra) April 25, 2025
(Sangbad Pratidin) pic.twitter.com/biOWMA1EwQ
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो साफ तौर पर केकेआर का पलड़ा ही भारी नजर आ रहा है. अब तक खेले गए 34 मैचों में से 21 बार केकेआर ने जीत दर्ज की है तो वहीं पंजाब की टीम 13 मैचों में जीती है. ये मैच केकेआर के लिए काफी अहम है और वो अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी.
Head to Head – KKR 21 || PBKS 13
— 𝗣𝗦𝗬𝗖𝗛𝗢²³ (@GoatGambhir97) April 16, 2025
Trophies – KKR – 3 || PBKS😭
Brand Value – KKR – 3rd || PBKS 8th
Finals played – KKR – 3 PBKS 1
•Where Humbled by KKR
Playoffs – KKR – 8 PBKS 2
There are Some Levels KKR fans don't give attention to our Dogspic.twitter.com/kg0kniST2O
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा.
इम्पैक्ट प्लेयर – अंगकृष रघुवंशी
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस, नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर – हरप्रीत बरार.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: पंजाब के खिलाफ मैच से पहले KKR से जुड़ा ये स्टार गेंदबाज, क्या करवा पाएगा प्लेऑफ में टीम की एंट्री?