---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: रहाणे के सामने होगी श्रेयस अय्यर की चुनौती, ईडन गार्डन्स में क्या खेल दिखाएगी पिच? 

IPL 2025 PBKS vs KKR: पंजाब के खिलाफ मुकाबले में कोलकाता की टीम जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी. ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि कैसी होगी पिच?

PBKS vs KKR
PBKS vs KKR

IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच हर मैच के साथ दोगुना होता जा रहा है. इस सीजन का 44वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा. पंजाब की कप्तानी श्रेयस अय्यर के युवा हाथों में है तो वहीं केकेआर के पास अनुभवी रहाणे कप्तान हैं. पंजाब की तुलना में केकेआर के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि टीम अभी तक केवल 3 मैच ही जीत पाई है. दोनों के बीच मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. आइए जानते हैं कि कैसी होगी इस मैच के लिए पिच.

ईडन गार्डन्स में कैसी होगी पिच?

ईडन गार्डन्स की बात करें तो ये मैदान बल्लेबाजों का काफी पसंद आता है. इस मैदान पर जमकर रनों की बारिश होती है. इस सीजन में अभी तक इस मैदान पर 4 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं तो वहीं चेज करने वाली टीम एक मुकाबला ही जीत पाई है. इससे साफ हो जाता है कि जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है.

---Advertisement---

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो साफ तौर पर केकेआर का पलड़ा ही भारी नजर आ रहा है. अब तक खेले गए 34 मैचों में से 21 बार केकेआर ने जीत दर्ज की है तो वहीं पंजाब की टीम 13 मैचों में जीती है. ये मैच केकेआर के लिए काफी अहम है और वो अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी.

---Advertisement---

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा.
इम्पैक्ट प्लेयर – अंगकृष रघुवंशी

पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस, नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर – हरप्रीत बरार.

ये भी पढ़िए- IPL 2025: पंजाब के खिलाफ मैच से पहले KKR से जुड़ा ये स्टार गेंदबाज, क्या करवा पाएगा प्लेऑफ में टीम की एंट्री?

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Rajasthan Royals
क्रिकेट

IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी के शतक के बाद RR के लिए बुरी खबर, ये मैच विनर हो सकता है टूर्नामेंट से बाहर

वैभव सूर्यवंशी के शानदार शतक के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई हैं. टीम के कप्तान संजू सैमसन आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों से बाहर हो सकते हैं.

View All Shorts