IPL 2025: जीत के बाद शशांक सिंह पर क्यों भड़के श्रेयस अय्यर? सरेआम कर दी गालियों की बौछार, वीडियो वायरल
IPL 2025 PBKS vs MI: मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद भी श्रेयस अय्यर अपने ही टीम के खिलाड़ी शशांक सिंह पर काफी गुस्से में नजर आए. मैच के बाद उन्होंने उनपर काफी गुस्सा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

IPL 2025: क्वालीफायर 2 मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट हरा फाइनल में जगह पक्की कर ली है. इस मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 87 रनों की शानदार पारी खेली. इस जीत के बाद भी वो अपनी ही टीम के खिलाड़ी शशांक सिंह से काफी गुस्से में नजर आए. उन्होंने मैच के बाद शशांक को गुस्से में काफी कुछ कहा यहां तक कि वो एक के बाद एक गालियां देते हुए दिख रहे हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
#PBKSvsMI Shreyas Iyer angry on Shashank for His absence in running between games … pic.twitter.com/RCMPwJscvY
---Advertisement---— . (@itzfcking18) June 1, 2025
शशांक सिंह पर निकला श्रेयस अय्यर का गुस्सा
मैच के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि श्रेयस अय्यर काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. साथी खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए जब उनके सामने शशांक सिंह आते हैं तो वो अपना गुस्सा काबू नहीं कर पाते. अय्यर ने चिल्लाते हुए उनसे कुछ कहा जिसमें उन्होंने अपशब्द भी कहे. शशांक सिंह उनके सामने से चुपचाप निकल जाते हैं और उनसे हाथ भी नहीं मिलाते.
अपनी गलती से ही रन आउट हुए शशांक
16वें ओवर में नेहाल वढेरा के आउट होने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर का साथ देने शशांक सिंह क्रीज पर उतरे. तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की फुलटॉस गेंद को उन्होंने मिड ऑन की तरफ मारा और फिर सिंगल लेने के लिए दौड़ गए. इसी बीच उन्होंने आलस दिखाया और अपनी रफ्तार अचानक से धीरे कर ली. फील्डिंग में मुस्तैद हार्दिक पांड्या ने इस मौके को नहीं गंवाया और डायरेक्ट थ्रो से शशांक को आउट कर दिया. शशांक इस मैच में केवल 3 गेंद ही खेल पाए.
उस समय दोनों ही टीमों के पाले में ये मैच था थोड़ी सी भी चूक पंजाब को हार तक पहुंचा सकती थी. ऐसे समय में शशांक की लापरवाही के चलते ही कप्तान श्रेयस अय्यर गुस्से में थे. जो कि मैच के बाद भी नजर आया.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: पंजाब के खिलाफ मिली हार से टूटा हार्दिक पांड्या का दिल, आंखों से झलका दर्द, तस्वीरें वायरल