IPL 2025: प्लेऑफ से पहले जयपुर में भिड़ेंगी पंजाब और मुंबई, जानें पिच रिपोर्ट और आंकड़े
IPL 2025: आईपीएल 2025 का 69वां मुकाबला पंजाब और मुंबई के बीच जयपुर में होगा, जहां टॉप-2 में जगह पक्की करने के लिए दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है और टॉस अहम भूमिका निभा सकता है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 69वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यह हाई-वोल्टेज मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा. दोनों ही टीमों ने प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन यह मुकाबला टॉप-2 में जगह बनाने के लिहाज से बेहद अहम होने वाला है. जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, उसे क्वालिफायर-1 खेलने का फायदा मिलेगा.
कैसी है जयपुर की पिच?
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. यहां रन बनाना ज्यादा आसान होता है और पहली पारी में 170-180 का स्कोर आम तौर पर प्रतिस्पर्धी माना जाता है. हालांकि, हालिया मुकाबलों में इस पिच पर बड़े स्कोर देखने को मिले हैं. पिछले मैच में दोनों टीमों ने 200 से अधिक रन बनाए थे, जिससे संकेत मिलता है कि पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों के पक्ष में है. अगर मैच के दौरान ओस गिरती है तो टॉस और भी अहम हो जाएगा. ऐसी स्थिति में टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है.
सवाई मानसिंह स्टेडियम का IPL रिकॉर्ड
अब तक जयपुर के इस मैदान पर कुल 63 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से 40 बार दूसरी बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है, जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम केवल 23 मैच ही जीत पाई है. यही कारण है कि यहां टॉस जीतने के बाद कप्तान आमतौर पर गेंदबाजी का फैसला लेते हैं.
पंजाब किंग्स के नाम दर्ज है सबसे बड़ा स्कोर
इस मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा स्कोर पंजाब किंग्स के नाम दर्ज है, जिन्होंने इसी सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 219 रन बनाए थे. वहीं, सबसे कम स्कोर राजस्थान रॉयल्स के नाम है, जो 2023 में आरसीबी के खिलाफ सिर्फ 59 रन पर ढेर हो गई थी.
दोनों टीमों के लिए अहम है मुकाबला
पंजाब और मुंबई दोनों के लिए यह मुकाबला रणनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है. एक तरफ जहां पिच रन फेस्ट का संकेत दे रही है, वहीं टॉस और ओस जैसे फैक्टर भी मैच का रुख बदल सकते हैं. अब देखने वाली बात होगी कि कप्तान टॉस जीतकर कौन सी रणनीति अपनाते हैं और कौन सी टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करती है.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 प्लेऑफ से पहले पंजाब किंग्स को तगड़ा झटका, चोटिल हुआ ये मैच विनर खिलाड़ी