मुंबई इंडियंस के 185 रनों के लक्ष्य का पीछा पंजाब किंग्स की टीम ने 7 विकेट रहते ही कर लिया. इसी के साथ पंजाब किंग्स टीम ने क्वालीफायर 1 में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं मुंबई इंडियंस को अब एलिमिनेटर मुकाबला खेलना होगा.
IPL 2025, PBKS vs MI Highlights: जीतकर पंजाब किंग्स ने क्वालीफायर 1 में पक्की की सीट, मुंबई का टूटा सपना
IPL 2025, PBKS vs MI Highlights: सीजन 18 के लीग स्टेज का 69वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. जहां पर श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. हार्दिक पांड्या की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 184 रन बनाए.

IPL 2025, PBKS vs MI Highlights: सीजन 18 के लीग स्टेज का 69वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. जहां पर श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. हार्दिक पांड्या की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 184 रन बनाए. जिसमें सूर्यकुमार यादव ने 57 रन तो वहीं रयान रिकेल्टन ने 27 रन जोड़े थे. अंत में कप्तान पांड्या ने भी 26 रन बनाए थे. पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह, मार्को यानसेन और विजय कुमार वैशाख ने 2-2 विकेट अपने नाम किया था.
पंजाब किंग्स की टीम जब 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शुरुआत अच्छी नहीं मिली, लेकिन प्रियांश आर्या ने 62 रनों की पारी खेली. वहीं उनका साथ देते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने भी 42 गेंदों में 73 रन बनाए. अंत में कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 26 रन बनाए. जिसके कारण ही उनकी टीम ने 7 विकेट से जीत करके क्वालीफायर 1 में अपनी जगह पक्की कर ली. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम को अब एलिमिनेटर मुकाबला खेलना होगा. पंजाब किंग्स की टीम को अब फाइनल में जाने के 2 मौके मिलेंगे.
पंजाब किंग्स की टीम जब जीत के बेहद करीब पहुंची तो विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस का विकेट गंवा दिया. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे जोश ने 73 रनों की पारी खेली. मिचेल सैंटनर ने इंग्लिस को पवेलियन भेजा.
पंजाब किंग्स की टीम को दूसरा झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या 62 रनों की पारी खेलकर मिचेल सैंटनर का शिकार बने. सूर्यकुमार यादव ने बेहद शानदार कैच पकड़ा.
जोश इंग्लिस के बाद पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. आर्या फिलहाल 27 गेंदों में 51 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
पंजाब किंग्स के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. जोश 29 गेदों में 50 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
पंजाब किंग्स की ने पहला विकेट गंवाने के बाद शानदार कमबैक किया है. फ्रेंचाइजी ने 10 ओवरों के बाद सिर्फ 1 विकेट गंवाकर 89 रन बना लिए हैं.
पंजाब किंग्स की टीम ने प्रभसिमरन सिंह के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया है. प्रभसिमरन सिंह सिर्फ 13 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने.
पंजाब किंग्स की टीम 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी है. जिसमें प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह क्रीज पर उतरे हैं.
मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 184 रन बनाए. पारी की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव 57 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हुए हैं.
मुंबई इंडियंस की टीम आखिरी ओवर में अपना छठा विकेट गंवा दिया है. नमन धीर 20 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हुए हैं.
मुंबई इंडियंस की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी. उस समय कप्तान हार्दिक पांड्या 26 रन बनाकर मार्को यानसेन का शिकार हो गए.
मुंबई इंडियंस की टीम ने विल जैक्स के रूप में चौथा विकेट गंवा दिया है. विल जैक्स 17 रन बनाकर विजय कुमार वैसाख का शिकार बने हैं.
मुंबई इंडियंस की टीम 11वें ओवर में तिलक वर्मा का विकेट गंवा दिया है. तिलक सिर्फ 1 रन बनाकर विजय कुमार वैशाख का शिकार बने.
मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका लग गया है. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 24 रन बनाकर स्पिनर हरप्रीत बरार का शिकार बने हैं.
मुंबई इंडियंस की टीम ने 45 रनों पर पहला विकेट गंवा दिया है. रयान रिकेल्टन 27 रन बनाकर मार्को यानसेन का शिकार बने.
टॉस हारने के बाद पहलेमुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. जिसमें लिए रयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा क्रीज पर उतरे हैं.
पंजाब किंग्स इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: प्रभसिमरन सिंह, प्रवीण दुबे, सूर्यांशु शेडगे, जेवियर बार्टलेट, मुशीर खान
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट प्लेयर: कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, अश्वनी कुमार, सत्यनारायण राजू
प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक, अर्शदीप सिंह
रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
पंजाब की टीम में दो बदलाव हुए हैं. काइल जैमीसन और विजय वैशाख को मौका मिला है. वहीं मुंबई की टीम में एक बदलाव हुआ है. तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार की प्लेइंग 11 में वापसी हुई है.
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है, इसका मतबल है मुंबई पहले बैटिंग कर रही है
सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक IPL के 63 मैच खेले गए हैं. 23 मैचों में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 40 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली. यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 219/5 है, जो पंजाब किंग्स ने इसी सीजन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था.
अगर पिच की बात करें तो सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच से तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलती है. हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, बल्लेबाजों को खेलने में आसानी होती है. मैदान आमतौर पर हाई स्कोरिंग मुकाबले के लिए जाना जाता है.
अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो IPL में मुंबई और पंजाब के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं. 15 में PBKS और 17 में MI को जीत मिली. वहीं, इस मैदान पर दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी. इसलिए मैच रोमांचक होने की उम्मीद है.
69वां मैच
MI vs PBKS
तारीख- 26 मई
स्टेडियम- सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
टाइम: टॉस- 7:00 PM
मैच स्टार्ट- 7:30 PM