RCB vs PBKS Qualifier-1 में ये 5 खिलाड़ी पलट सकते हैं मैच की कहानी, बल्ले और गेंद से मचाएंगे धमाल
RCB vs PBKS Qualifier-1: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में इन 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी नजरें होंगी.

IPL 2025, RCB vs PBKS Qualifier-1: आज यानी गुरुवार, 29 मई को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर खेला जाएगा. फाइनल के टिकट के लिए दोनों टीमें मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेगी. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
पंजाब ने 11 साल बाद प्लेऑफ में जगह बनाई है, जबकि आरसीबी 9 साल बाद क्वालीफायर-1 में पहुंचने में कामयाब रही है. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर फाइनल में पहुंचना चाहेगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. इससे पहले आइए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में, जो अकेले अपने दम पर इस मुकाबले का रुख बदल सकते हैं.
1. विराट कोहली
क्वालीफायर-1 में सबकी नजरें एक बार फिर RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर टिकी होंगी. किंग कोहली पूरे सीजन जबरदस्त फॉर्म में दिखे हैं. उन्होंने अब तक खेले 13 मैचों में 60 से ज्यादा की औसत और लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से 602 रन ठोके हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं. कोहली आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप-5 में हैं. ऐसे में आज भी फैंस को उनकी बल्ले से एक धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी.
2. श्रेयस अय्यर
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर पर भी सबकी नजरें होंगी. उन्होंने 14 मैचों में 51.40 की औसत से 514 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल भी है. अय्यर इस सीजन लगभग 172 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. उन्होंने कई बार अपनी टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला है. आज के मैच में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है.
3. जितेश शर्मा
RCB के विकेटकीपर और फिनिशर जितेश शर्मा भी मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं. पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 33 गेंदों पर 85* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे. इसी पारी की बदौलत आरसीबी टॉप-2 में पहुंची. पंजाब को उनसे बचकर रहना होगा.
4. जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी ने RCB की बॉलिंग अटैक और भी मजबूत हो गई है. इस सीजन हेजलवुड ने अब तक 10 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में चौथे नंबर पर हैं. हेजलवुड चोट के बाद मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और वह पंजाब के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.
5. अर्शदीप सिंह
पंजाब किंग्स के लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह भी पूरे सीजन कमाल की गेंदबाजी की हैं. पावरप्ले हो या डेथ ओवर्स, अर्शदीप हर फेज में असरदार रहे हैं. उन्होंने अब तक 14 मैचों में 18 विकेट झटके हैं. आरसीबी के बल्लेबाजों को उनसे पार पाना आसान नहीं होगा.
𝐓𝐡𝐞 𝐰𝐚𝐢𝐭. 𝐓𝐡𝐞 𝐟𝐢𝐠𝐡𝐭. 𝐓𝐡𝐞 𝐝𝐫𝐞𝐚𝐦. 𝐀𝐥𝐥 𝐥𝐞𝐚𝐝𝐬 𝐡𝐞𝐫𝐞 🔥#PBKS & #RCB are just 1⃣ win away from a place in the #TATAIPL 2025 finals 😬
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2025
Who's making it through? 🤔#PBKSvRCB | #TheLastMile | @PunjabKingsIPL | @RCBTweets pic.twitter.com/1eiHt3oE34
ये भी पढ़ें- PBKS vs RCB Qualifier-1: आज मिलेगा IPL 2025 का पहला फाइनलिस्ट, जानें कब और कहां देखें LIVE