---Advertisement---

 
क्रिकेट

PBKS vs RCB: अर्शदीप सिंह की इंजरी पर पर कप्तान श्रेयस अय्यर ने दिया अपडेट, बताया अगला मैच खेलेंगे या नहीं? 

PBKS vs RCB: घरेलू मैदान पर हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने इन खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराया है. इसके साथ ही कप्तान अय्यर ने चोटिल अर्शदीप सिंह के फिटनेस का भी अपडेट दिया है. 

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने उनके घर में हराकर 18 अप्रैल का बदला ले लिया. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 157 रन बनाए थे. आरसीबी की टीम ने 3 विकेट गंवाकर 158 रन बना लिए. घरेलू मैदान पर हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने इन खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराया है. इसके साथ ही कप्तान अय्यर ने चोटिल अर्शदीप सिंह के फिटनेस का भी अपडेट दिया है. 

अर्शदीप सिंह की फिटनेस पर बोले कप्तान 

फील्डिंग के दौरान अर्शदीप सिंह को इंजरी हो गई थी. जिसके कारण ही वो फील्ड से बाहर चले गए थे. मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘बस एक छोटा निगल है, इस मैच के बाद सब ठीक हो जाएगा. अगर आप देखें कि हमारे ज़्यादातर बल्लेबाज़ पहली गेंद से ही आगे निकल जाते हैं, तो हम पहले बल्लेबाजी करते समय विकेट को पढ़ने में संघर्ष करते हैं. हम अपनी शुरुआत का फ़ायदा नहीं उठा पा रहे हैं. हम ऐसा स्कोर नहीं बना पाते जिसका हम बचाव कर सकें. अगर आप सकारात्मक पक्ष देखें, तो हमें शानदार शुरुआत मिली, गेंदबाजों ने शानदार काम किया.’  

सलामी बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘विराट और लड़कों को जीत का श्रेय जाता है, उन्होंने अच्छा खेला. हम विकेट के हिसाब से ढलने के बारे में बात करते रहते हैं. वे दोनों सलामी बल्लेबाज़ बेहतरीन स्ट्रोकमेकर हैं, अगर आप उन्हें धीमा करने के लिए कहते हैं, तो उनके लिए इसे समझना मुश्किल होता है. हमें गेंदबाजों के लिए अच्छा स्कोर बनाने के लिए हर संभव कोशिश करनी होगी.’  

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: VIDEO: फिटनेस हो तो 36 साल के विराट कोहली जैसी, 2 की जगह 4 रन दौड़े, नहीं होगा यकीन

अगले मैच से पहले छुट्टी पर जाएगी पंजाब किंग्स 

पंजाब किंग्स टीम अपना अगला मुकाबला 26 अप्रैल को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी. 6 दिनों के लंबे गैप के बारे में बात करते हुए श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘मैं बहुत अच्छी मानसिक स्थिति में हूँ, मुझे बस 10 रन पार करने हैं और मैं चार्ज ले सकता हूँ. मैं कोई कारण नहीं बताना चाहता, जितना संभव हो सके वर्तमान में रहना चाहता हूँ. हमें छह दिन की छुट्टी मिली है, महत्वपूर्ण है कि हम फिर से ड्राइंग बोर्ड पर लौटें, यह भी महत्वपूर्ण है कि हम तरोताजा हों. हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हम अगले गेम से पहले अच्छी स्थिति में हों.. 

ये भी पढ़ें: MI vs CSK: कौन हैं आयुष म्हात्रे? जिसने डेब्यू मैच में ही बल्ले से मचा दिया धमाल 

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.