Liam Livingstone: इन दिनों देश में आईपीएल 2025 की धूम है. 18वां सीजन आधा सफर तय कर चुका है. आज यानी रविवार को 2 मैच हो रहे हैं. पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच हो रहा है. इस मैच में आरसीबी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्लेइंग 11 से 8.75 करोड़ी खिलाड़ी की छुट्टी कर दी है. ये कोई और नहीं बल्कि तूफानी ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन हैं, जिनका इस सीजन प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. आरसीबी ने उन्हें पहले 7 मैचों में लगातार मौका दिया, लेकिन 8वें मैच में उन्हें बाहर का रास्ता दिखाकर रोमारियो शेफर्ड को प्लेइँग 11 में बुलाया है.
आईपीएल 2025 में अब तक खेले गए 7 मैचों में लिविंगस्टोन ने सिर्फ 87 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी कोई खास नहीं रहा. गेंद से भी वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं. लिविंगस्टोन का बार-बार फ्लॉप प्रदर्शन टीम के बैलेंस को खराब कर रहा था, इसलिए टॉप 11 से उन्हें बाहर कर दिया गया है.
नीलामी में मिले थे 8.75 करोड़
ये वही लियाम लिविंगस्टोन हैं, जिन्हें मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने 8.75 करोड़ की भारी भरकम कीमत में अपने साथ जोड़ा था. सभी को उम्मीद थी कि यह खिलाड़ी गेंद-बल्ले से कमाल करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. लिविंगस्टोन का फॉर्म साथ नहीं दे रहा है.
आईपीएल 2025 में लियाम लिविंगस्टोन का प्रदर्शन
- बल्लेबाजी– 7 मैचों में 87 रन, 54 हाइएस्ट स्कोर, 17.40 एवरेज, 127.94 स्ट्राइक
- गेंदबाजी– 7 मैच, 9 ओवर, 76 रन, 2 विकेट, 2/28 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, 38 एवरेज
- आईपीएल करियर– 46 मैच, 1026 रन, 27.00 बल्लेबाजी एवरेज, 158.82 स्ट्राइक रेट, 13 विकेट
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन)– प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन)– फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
ये भी पढ़ें: IPL 2025, KKR vs GT: 21 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में होगा बड़ा मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड और मौसम का हाल