---Advertisement---

क्रिकेट
live

IPL 2025, PBKS vs RCB: आरसीबी ने दर्ज की सीजन की 5वीं जीत, पंजाब को उसी के घर में 7 विकेट से रौंदा

IPL 2025 PBKS vs RCB Match 37th live Score: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. आज सुपर संडे है. दिन का पहला आरसीबी ने जीत लिया. रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी ने पंजाब को उसी के घर में 7 विकेट से हराया.

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025 PBKS vs RCB Match 37th: आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. पंजाब के मुल्लांपुर में हुए इस मैच में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए. 158 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी ने 18.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया. आरसीबी की जीत के हीरो विराट कोहली (74) देवदत्त पडिक्कल (61) रहे. इन दोनों ने कमाल की बैटिंग से इस टारगेट को आसानी से चेज कर दिया.

---Advertisement---

18:59 (IST) 20 Apr 2025
आरसीबी की घर के बाद लगातार 5वीं जीत, विराट ने रचा इतिहास

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को IPL के 37वें मैच में 7 विकेट से हरा दिया है. खास बात ये है कि RCB ने 18वें सीजन में होमग्राउंड से बाहर लगातार पांचवां मैच जीता.

RCB के लिए विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने फिफ्टी लगाई. कोहली IPL में सबसे ज्यादा 67 बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले प्लेयर बने. उन्होंने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा.

आरसीबी के लिए गेंदबाजी में स्पिनर क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा ने 2-2 विकेट लिए.

18:37 (IST) 20 Apr 2025
जीत की दहलीज पर आरसीबी

258 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी ने 2 विकेट खोकर 132 रन बना लिए हैं. 16 ओवर का खेल पूरा हो गया है. अब यहां से टीम को जीत के लिए 24 गेंदों पर 26 रन चाहिए हैं.

18:36 (IST) 20 Apr 2025
विराट कोहली ने रचा इतिहास

विराट कोहली ने 43 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली है. इस लीग में विराट का यह 67वां 50 प्लस स्कोर है. उन्होंने इस पारी के दम पर इतिहास रच दिया. अब विराट आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

आईपीएल में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर

67 विराट कोहली

66 डेविड वॉर्नर

53 शिखर धवन

45 रोहित शर्मा

43 केएल राहुल

43 एबी डिविलियर्स

18:24 (IST) 20 Apr 2025
आरसीबी के 2 विकेट गिरे

आरसीबी ने पहला विकेट 6 रनों पर गंवाया था, फिर दूसरा विकेट 109 रनों पर खो दिया है. देवदत्त पडिक्कल 61 रन बनाकर आउट हो गए हैं. विराट कोहली 37 गेंदों पर 46 रन बनाकर नाबाद हैं.

18:23 (IST) 20 Apr 2025
30 गेंदो पर पडिक्कल की फिफ्टी

258 रनों के टारगेट का पीछा कर रही आरसीबी जीत की तरफ तेजी से बढ़ रही है. टीम ने 6 रनों पर पहला विकेट खोया था उसके बाद देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है. पडिक्कल ने 30 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. वो 35 गेंदों पर 61 रन बनाकर आउट हुए.

17:31 (IST) 20 Apr 2025
आरसीबी को पहला विकेट गिरा

258 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी को 6 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गिरा. फिल साल्ट 3 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

17:29 (IST) 20 Apr 2025
आरसीबी को लगा बड़ा झटका

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा है. अर्दीप सिंह ने ओवर की आखिरी गेंद पर फिल सॉल्ट को चलता कर दिया है. वह 3 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए.

17:25 (IST) 20 Apr 2025
आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू

आरसीबी की इनिंग की शुरुआत हो गई है. विराट कोहली और फिल सॉल्ट क्रीज पर आ गए हैं. वहीं अर्शदीप सिंह की हाथों में नई गेंद है.

17:19 (IST) 20 Apr 2025
पंजाब की पारी समाप्त

पंजाब किंग्स की पारी समाप्त हो गई है. पंजाब ने 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए. अब आरसीबी को इस मुकाबले को अपने नाम करने के लिए 158 रन बनाने होंगे.

16:44 (IST) 20 Apr 2025
15 ओवर का खेल समाप्त

15 ओवर का खेल समाप्त हो गया है. इस समय टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 119 रन हो गया है.

POV: Suyash Sharma was here 😎#rcb fans, which timber strike did you enjoy the most? ✍️#pbks 119/6 after 15 overs. Updates ▶ https://t.co/6htVhCbTiX#tataipl | #pbksvrcb pic.twitter.com/eXbO8suU8H— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2025
16:37 (IST) 20 Apr 2025
पंजाब को लगा छठा झटका

पंजाब किंग्स को छठा झटका लगा है. जोश इंग्लिश आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. वो 2 गेंदों में 1 रन बनाए.

16:08 (IST) 20 Apr 2025
कप्तान अय्यर सस्ते में निपटे

पंजाब किंग्स को 68 रनों के स्कोर पर तीसरा बड़ा झटका लगा है. कप्तान श्रेयस अय्यर 10 गेंदो पर 6 रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड का शिकार बने.

16:06 (IST) 20 Apr 2025
पंजाब को 62 रनों पर दूसरा झटका

पंजाब किंग्स को 62 रनों के स्कोर पर दूसरा झटका लग गया है. प्रियांश आर्या के बाद प्रभसिमरन सिंह भी पवेलियन लौट गए हैं. दोनों खिलाड़ियों को क्रुणाल पांड्या ने अपना शिकार बनाया.

15:51 (IST) 20 Apr 2025
पंजाब को पहला झटका लगा

पंजाब को 42 रनों के स्कोर पर पहला झटका लग गया है. प्रियांश आर्या को क्रुणाल पांड्या ने 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर अपना शिकार बनाया.

15:44 (IST) 20 Apr 2025
पहले 3 ओवरों में 31 रन

पंजाब किंग्स ने तूफानी अंदाज में शुरुआत की है. पहले तीन ओवरों में बिना विकेट के 31 रन बना लिए हैं. क्रीज पर ओपनिंग जोड़ी मौजूद है. प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह कमाल की बैटिंग कर रहे हैं.

15:30 (IST) 20 Apr 2025

पंजाब की पारी शुरू हो गई है. क्रीज पर प्रियांस आर्या और प्रभसिमरन सिंह की जोड़ी मौजूद है. आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार पहला ओवर लेकर आए हैं.

15:11 (IST) 20 Apr 2025
RCB ने किया 1 बदलाव

इस मैच के लिए RCB ने एक बदलाव किया है. कप्तान रजत पाटीदार ने बताया कि लियम लिविंगस्टन की जगह रोमारियो शेफर्ड को शामिल किया गया है. वहीं पंजाब किंग्स बिना कोई बदलाव के मैदान में उतरी है.

15:06 (IST) 20 Apr 2025
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन)

प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

15:05 (IST) 20 Apr 2025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन)

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल

15:04 (IST) 20 Apr 2025
कैसी है पिच?

यह मैच महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है. यहां की पिच बैटिंग फैंडली है. यहां अभी तक IPL के 8 मैच खेले गए हैं. 5 मैच में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 3 में पहले चेज करने वाली टीम को जीत मिली है. यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 219/6 है, जो पंजाब ने इसी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाया था.

15:04 (IST) 20 Apr 2025
RCB ने जीता टॉस

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है.

15:03 (IST) 20 Apr 2025
इस मैदान पर पहली बार भिड़ंत

मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार भिड़ रही हैं. यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है.

15:03 (IST) 20 Apr 2025
हेड टू हेड रिकॉर्ड

RCB और PBKS के बीच IPL इतिहास में 34 मुकाबले हुए हैं. इनमें से पंजाब ने 18 जबकि आरसीबी ने 16 जीते.

15:00 (IST) 20 Apr 2025
PBKS vs RCB मैच डिटेल

मैच डिटेल्स

37वां मैच PBKS vs RCB

तारीख- 20 अप्रैल

स्टेडियम- महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, मुल्लांपुर

टाइम: टॉस- 3:00 PM

मैच स्टार्ट - 3:30 PM

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, MI vs CSK Live Score: मुंबई ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Apr 20, 2025
Hardik And Dhoni
  • 19:12 (IST) 20 Apr 2025

    चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

  • 19:11 (IST) 20 Apr 2025

    मुंबई की प्लेइंग 11

  • 19:10 (IST) 20 Apr 2025

    आयुष म्हात्रे का डेब्यू

N24 Shorts Logo

SHORTS

Virendra Sehwag IPL
क्रिकेट

IPL 2025: ‘मैक्सवेल-लिविंगस्टोन आईपीएल खेलने नहीं, छुट्टियां मनाने आते हैं’, इन विदेशी खिलाड़ियों पर फूटा Virendra Sehwag का गुस्सा

IPL 2025: वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल 2025 में फ्लॉप चल रहे ग्लेन मैक्सवेल और लियाम लिविंगस्टोन पर निशाना साधते हुए कहा कि ये खिलाड़ी खेलने नहीं, बल्कि छुट्टियां मनाने आते हैं.

View All Shorts