रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
PBKS vs RCB Qualifier 1 Highlights: चौथी बार फाइनल में पहुंची आरसीबी, खत्म हुआ 9 सालों का इंतजार
PBKS vs RCB Qualifier 1 Highlights: आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने थी. इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसे आरसीबी के गेंदबाजों ने सही साबित करके पंजाब किंग्स को 101 रनों पर ही समेट दिया.

PBKS vs RCB Qualifier 1 Highlights: आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने थी. इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसे आरसीबी के गेंदबाजों ने सही साबित करके पंजाब किंग्स को 101 रनों पर ही समेट दिया. पंजाब किंग्स के सिर्फ 3 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके थे. आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने 3-3 विकेट लिए तो वहीं यश दयाल ने भी 2 विकेट अपने नाम किया था.
रॉयस चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जब 102 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम को शानदार शुरुआत मिली. सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने नाबाद 56 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को चौथी बार फाइनल में पहुंचा दिया. इसी के साथ साल 2016 से चला आ रहा इंतजार भी खत्म हो गया. वहीं पंजाब किंग्स टीम के पास एक मौका और है. क्वालिफायर 2 में जीतकर पंजाब भी फाइनल में प्रवेश कर सकती है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 84 रनों पर दूसरा विकेट गंवाया है. मयंक अग्रवाल 19 रन बनाकर पवेलियन लौट हैं. इसी के साथ मुशीर खान को भी पहला आईपीएल विकेट मिल गया है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पावरप्ले में 1 विकेट गंवाकर 61 रन बनाए हैं. फिल साल्ट की शानदार बल्लेबाजी के कारण आरसीबी जीत के बेहद करीब पहुंच गई है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 30 रनों पर पहला विकेट गंवा गिया है. विराट कोहली 12 रन बनाकर काइल जैमीसन का शिकार बने.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 102 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी है. विराट कोहली और फिल साल्ट फिलहाल बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम 14.1 ओवर में सिर्फ 101 रनों पर ही सिमट गई. आखिरी विकेट के रूप में अजमातुल्लाह ओमरजई 18 रन बनाकर आउट हुए.
पंजाब किंग्स की टीम ने 97 रनों के स्कोर पर 9वां विकेट गंवा दिया है. हरप्रीत बरार को रोमारियो शेफर्ड ने बोल्ड करके पवेलियन भेजा है.
पंजाब किंग्स टीम की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. फ्रेंचाइजी ने 78 रनों पर ही 8वां विकेट गंवा दिया है. मार्कस स्टोइनिस 26 रन बनाकर सुयश शर्मा का शिकार बने हैं.
पंजाब किंग्स की टीम ने इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मुशीर खान को लिया. मुशीर खान सिर्फ 3 गेंद खेलकर सुयश शर्मा का शिकार बने. पंजाब किंग्स की टीम ने 60 रनों पर 7 विकेच गंवा दिया.
पंजाब किंग्स टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सिर्फ 60 रनों के स्कोर पर ही टीम ने 6 विकेट गंवा दिया है. शशांक सिंह सिर्फ 3 रन बनाकर सुयश शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए.
पंजाब किंग्स की टीम टॉस हारने के बाद अब मुकाबले में भी बहुत पिछड़ गई है. सिर्फ 50 रनों पर ही फ्रेंचाइजी की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. नेहाल वढेरा सिर्फ 8 रन बनाकर यश दयाल को विकेट देकर पवेलियन लौट गए.
पंजाब किंग्स की टीम क्वालिफायर 1 में बहुत ही खराब प्रदर्शन कर रही है. पावरप्ले में फ्रेंचाइजी ने सिर्फ 38 रनों पर ही 4 विकेट गंवा दिया है. विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस सिर्फ 4 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने.
पंजाब किंग्स की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली है. सिर्फ 30 रनों पर ही फ्रेंचाइजी 3 विकेट गंवा चुकी है. कप्तान श्रेयस अय्यर सिर्फ 2 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने.
पंजाब किंग्स की टीम ने पावरप्ले के तीसरे ओवर में ही अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. प्रियांश आर्या के बाद प्रभसिमरन सिंह भी पवेलियन लौट गए हैं. प्रभसिमरन सिंह 18 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने हैं.
पंजाब किंग्स की टीम को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लग गया है. सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या सिर्फ 7 रन बनाकर ही यश दयाल का शिकार बने. क्रुणाल पांड्या ने आर्या का कैच पकड़ा.
टॉस हारने के बाद पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. जहां पर प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या बल्लेबाजी करने उतरे हैं.
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मैच में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी हुई है. श्रीलंका के नुवान तुषारा प्लेइंग 11 से बाहर हुए हैं. वहीं पंजाब की टीम में एक बदलाव हुआ है. मार्को यानसेन की जगह अजमतुल्लाह उमरजई को मौका मिला है.
पंजाब किंग्स- प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, काइल जैमीसन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा
जिस महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में यह मैच होना है वहां की पिच बैटिंग फ्रैंडली है. यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. इस मैदान पर अब तक आईपीएल में 9 मैच हुए हैं. 5 मैचों में पहली पारी में बैटिंग करने वाली टीम जीती है, जबकि 4 में चेज करने वाली टीम ने कमाल किया है. यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 219/6 है, जो पंजाब ने इसी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाया था.
आईपीएल इतिहास में आरसीबी ने एक भी खिताब नहीं जीता. ये टीम 3 बार फाइनल में गई, लेकिन खिताब उठाने से चूक गई. सबसे पहले इस टीम को आईपीएल 2009 के फाइनल में डेक्कन चार्जर्स ने मात दी थी, फिर 2011 के खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने हरा दिया था. इसके बाद साल 2016 मके फाइनल में टीम को सनराइजर्स हैदराबाद ने मात दी थी.
अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो आरसीबी और पंजाब किंग्स ने IPL में 35 मैचों में एक दूसरे का सामना किया है. इन 35 मैचों में से आरसीबी ने 17 जीते हैं जबकि पंजाब को 18 मौकों पर जीत मिली है. इसका मतलब है कि दोनों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है.
आईपीएल 2025 में आरसीबी ने कमाल का प्रदर्शन किया है. इस सीजन वो कागजों के साथ मैदान पर भी दमदार नजर आई है. हालांकि इस सीजन टीम के पास ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन युवा खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिखाया है. वहीं पंजाब के लिए भी युवा खिलाड़ियों ने जलवा दिखाया और टीम को नंबर 1 पर ले गए. आज देखना दिलचल्प होगा कि कौन सी टीम ये लड़ाई जीतेगी.