PBKS vs RCB Qualifier-1: आज मिलेगा IPL 2025 का पहला फाइनलिस्ट, जानें कब और कहां देखें LIVE
PBKS vs RCB Qualifier-1: आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर फाइनल का टिकट हासिल करना चाहेगी.

PBKS vs RCB Qualifier-1 Live Streaming: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज यानी गुरुवार, 29 मई को आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. RCB और PBKS दोनों ही टीमें आज जीत के साथ सीधे फाइनल में पहुंचना चाहेंगी.
पंजाब ने आखिरी बार 2014 में, जबकि बेंगलुरु ने 2016 में फाइनल खेला था. दोनों ही टीमें अभी तक एक भी IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. ऐसे में टीमें ये मौका नहीं गंवाना चाहेगी और यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. मैच से पहले आइए जानते हैं इस महामुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स.
PBKS vs RCB Qualifier-1 कब खेला जाएगा?
पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 क्वालीफायर-1 आज यानी गुरुवार, 29 मई को खेला जाएगा.
पंजाब बनाम आरसीबी IPL 2025 क्वालीफायर-1 कहां खेला जाएगा?
पंजाब बनाम आरसीबी IPL 2025 Qualifier-1 न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाना है.
PBKS vs RCB आईपीएल 2025 क्वालीफायर-1 कितने बजे शुरू होगा?
पंजाब बनाम आरसीबी IPL 2025 क्वालीफायर-1 भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस आधे घंटे पहले यानी 7 बजे होगा.
टीवी पर कहां देखें PBKS vs RCB Qualifier-1 लाइव?
पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 क्वालीफायर-1 का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध होगा. आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ पर इस मुकाबले को लाइव देख सकते हैं.
PBKS vs RCB क्वालीफायर-1 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
PBKS vs RCB आईपीएल 2025 क्वालीफायर-1 की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ आप JioHotstar के ऐप और वेबसाइट पर उठा सकते हैं. अगर आपके पास Jio सिम है और उसमें ₹299 या उससे ज्यादा का रिचार्ज है, तो बिना किसी झंझट के फ्री में मैच का मजा ले सकते हैं.
𝐓𝐡𝐞 𝐰𝐚𝐢𝐭. 𝐓𝐡𝐞 𝐟𝐢𝐠𝐡𝐭. 𝐓𝐡𝐞 𝐝𝐫𝐞𝐚𝐦. 𝐀𝐥𝐥 𝐥𝐞𝐚𝐝𝐬 𝐡𝐞𝐫𝐞 🔥#PBKS & #RCB are just 1⃣ win away from a place in the #TATAIPL 2025 finals 😬
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2025
Who's making it through? 🤔#PBKSvRCB | #TheLastMile | @PunjabKingsIPL | @RCBTweets pic.twitter.com/1eiHt3oE34
ये भी पढ़ें- IPL 2025: दक्षिण अफ्रीकी स्टार बना शुभमन गिल की कप्तानी का फैन, तारीफ में पढ़ रहा है कसीदे