PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में कुछ अच्छी पारियां खेली हैं. जिसमें उन्होंने रन बनाकर साबित किया है की क्यों फ्रेंचाइजी ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपए खर्च करके खरीदा है. हालांकि चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर में उनका रिकॉर्ड बहुत ज्यादा खराब है. जिसके कारण ही पंजाब किंग्स की टीम फिलहाल बड़ी मुश्किल में नजर आ रही है.
Shreyas Iyer in Mullanpur this season.
Inns: 4
Runs: 25
Avg: 6.25
SR: 104---Advertisement---— Sameer Allana (@HitmanCricket) April 20, 2025
घर में श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड खराब
टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार शुरुआत की थी. अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ नाबाद 97 रन बनाए. वहीं दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उनके घर में ही नाबाद 52 रन बनाए. हैदराबाद में जाकर भी अय्यर ने 82 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन घरेलू मैदान पर अय्यर का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. अय्यर ने मुल्लांपुर में खेले 4 पारियों में सिर्फ 25 रन ही बनाए हैं. इस दौरान 10 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. घरेलू मैदान पर इस तरह का रिकॉर्ड खुद कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए अच्छा नहीं है.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में रोहित ने किया अधूरी कहानी पूरी करने का वादा, संन्यास से पहले आखिरी सीरीज़ की कर रहे तैयारी?
पंजाब किंग्स टीम का रिकॉर्ड है शानदार
भले ही पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला घरेलू मैदान पर नहीं चल रहा, लेकिन उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले पंजाब किंग्स की टीम ने सीजन 18 में 7 मैच खेले हैं. जिसमें उनकी टीम को 5 मैचों की जीत दर्ज की है. पंजाब किंग्स की टीम को 3 मुकाबले और अपने नाम करना हैं. जिसके बाद उनका प्लेऑफ के लिए दावा बेहद मजबूत हो जाएगा. हालांकि बेंगलुरु के खिलाफ टीम का प्रदर्शन घरेलू मैदान पर शर्मनाक रहा है.
ये भी पढ़ें: KKR vs GT: शुभमन गिल कर सकते हैं बड़ा बदलाव, केकेआर वापसी के लिए लगाएगी पूरा जोर