PBKS vs RCB: आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली अब हर मुकाबले में कोई न कोई बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ भी किंग कोहली ने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पंजाब के खिलाफ किंग कोहली ने अर्धशतक जड़ते ही इतिहास रच दिया है. वो आईपीएल इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है.
🚨 HISTORY BY THE GOAT 🚨
– Virat Kohli has the most Fifty Plus Scores in IPL History 🐐 pic.twitter.com/SmSytXK7QQ---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 20, 2025
विराट कोहली ने रचा इतिहास
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 54 गेंदो में नाबाद 73 रन बनाए हैं. जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल है. इस मुकाबले में अर्धशतक जड़ते ही कोहली ने इतिहास रच दिया है. कोहली ने आईपीएल में अब तक 67 बार 50+ का स्कोर बनाया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था. उन्होंने ये कारनामा कुल 66 बार किया था. विराट कोहली ने 59 बार अर्धशतक और 8 बार शतक जड़ा है. विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की शानदार पारी के कारण ही आरसीबी की टीम 7 विकेट से मुकाबला जीत गई.
ये भी पढ़ें: KKR vs GT: शुभमन गिल कर सकते हैं बड़ा बदलाव, केकेआर वापसी के लिए लगाएगी पूरा जोर
आरसीबी को मिली एक और जीत
सीजन 18 में विराट कोहली फिलहाल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने 8 मैच में 4 अर्धशतक जड़ा है. वहीं बात करें अगर आरसीबी टीम की तो उन्होंने सीजन में 8 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 5 मुकाबले अपने नाम किया है. जिसके कारण ही वो अब पॉइंट्स टेबल में फिलहाल नंबर 3 पर नजर आ रहे हैं. आरसीबी की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करके प्लेऑफ की तरफ बढ़ रही है. किंग विराट इस सीजन को अपने नाम करके 18 सालों का इंतजार खत्म करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: PBKS vs RCB: घर में रनों के लिए तरसे श्रेयस अय्यर, यह आंकड़े देख फैंस को नहीं हो रहा भरोसा