---Advertisement---

 
क्रिकेट

VIDEO: फिटनेस हो तो 36 साल के विराट कोहली जैसी, 2 की जगह 4 रन दौड़े, नहीं होगा यकीन

PBKS vs RCB: फील्डिंग में कमाल करने के बाद किंग कोहली बल्लेबाजी के दौरान भी तेजी से रन दौड़ते हैं. जिसके कारण ही अब पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर एक अनोखा कारनामा कर दिया है. जिसके कारण ही सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. 

Virat Kohli Fitness
Virat Kohli Fitness

PBKS vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान और मौजूदा सलामी बल्लेबाज विराट कोहली की फिटनेस बेहद शानदार है. फील्डिंग में कमाल करने के बाद किंग कोहली बल्लेबाजी के दौरान भी तेजी से रन दौड़ते हैं. जिसके कारण ही अब पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर एक अनोखा कारनामा कर दिया है. जिसके कारण ही सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. 

विराट कोहली का बड़ा कारनामा 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवरों में सिर्फ 157 रन ही बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. फिल साल्ट जल्दी पवेलियन लौट गए थे. 

हालांकि उसके बाद देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली के बीच शानदार साझेदारी हुई. जिसके कारण ही उनकी टीम ने मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया. पारी के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पडिक्कल ने शॉट खेला तो गेंद बाउंड्री तक नहीं गई लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों ने दौड़ कर 4 रन ले लिए. क्रिकेट में अब ऐसा बहुत ही कम देखा गया है.  

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: PBKS vs RCB: विराट कोहली ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, डेविड वॉर्नर को छोड़ दिया पीछे 

आरसीबी ने दर्ज की सीजन की 5वीं जीत 

विराट कोहली ने इस मुकाबले में 54 गेंदो में नाबाद 73 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का भी जड़ा. वहीं कोहली का साथ देते हुए देवदत्त पडिक्कल ने सिर्फ 35 गेंदो में 61 रन बना डाले. पडिक्कल ने अपनी इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के जड़े हैं. इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर ही टीम ने मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया. इसी के साथ आरसीबी ने सीजन में 5वीं जीत दर्ज की है. इस सीजन में उनकी टीम सिर्फ 3 मुकाबला ही हारी हैं.

ये भी पढ़ें: PBKS vs RCB: घर में रनों के लिए तरसे श्रेयस अय्यर, यह आंकड़े देख फैंस को नहीं हो रहा भरोसा

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.