IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली का दमदार फॉर्म IPL 2025 में लगातार जारी है. पंजाब किंग्स के खिलाफ मुल्लांपुर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में विराट ने शानदार नाबाद 73 रन बनाकर अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई. इस जीत के साथ RCB ने न सिर्फ पंजाब से पिछली हार का बदला लिया, बल्कि पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर भी पहुंच गई.
Death.
Taxes.
Virat Kohli in a runchase. 👑 pic.twitter.com/joz9aC9v8r---Advertisement---— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 20, 2025
कोहली का पंजाब किंग्स के खिलाफ चला जादू
विराट कोहली ने इस मैच में एक बार फिर साबित कर दिया कि वो क्यों IPL के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने 54 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. उनकी स्ट्राइक रेट 135.19 रही. यह इस सीजन में उनका चौथा अर्धशतक है और अब तक उन्होंने 8 पारियों में 322 रन बना लिए हैं. उनका औसत 64.40 और स्ट्राइक रेट 140.00 है. सीजन में 5वीं जीत से RCB के अब 8 मैचों में 5 जीत और 3 हार के साथ 10 अंक हो गए हैं और वे तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स के भी 10 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के चलते वो चौथे पायदान पर फिसल गई है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: फिटनेस हो तो 36 साल के विराट कोहली जैसी, 2 की जगह 4 रन दौड़े, नहीं होगा यकीन
स्लो लेफ्ट आर्म स्पिन के खिलाफ दिखाया नया अवतार
CricViz के अनुसार, विराट कोहली ने इस सीजन में स्लो लेफ्ट आर्म स्पिन के खिलाफ अपनी कमजोरी को ताकत में बदला है. उन्होंने 5 पारियों में 33 गेंदों पर 54 रन बनाए हैं, 163.6 की स्ट्राइक रेट और 79% अटैकिंग शॉट्स के साथ और खास बात ये कि इस दौरान वो एक बार भी आउट नहीं हुए. पिछले सीजन में उनकी स्ट्राइक रेट 124.70 थी, जबकि उससे पहले के सीजन में ये आंकड़ा 100 से भी कम रहा करता था. ये उनके खेल में आए तकनीकी और मानसिक सुधार को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें: PBKS vs RCB: अर्शदीप सिंह की इंजरी पर पर कप्तान श्रेयस अय्यर ने दिया अपडेट, बताया अगला मैच खेलेंगे या नहीं?