PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है. इस मुकाबले में किंग कोहली ने 73 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जिसके कारण ही उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया था. हालांकि आरसीबी के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली का मानना था कि उनके बजाय इस युवा खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच बनाना चाहिए था.
RCB POSTER FOR VIRAT KOHLI ON DEVDUTT PADIKKAL.
– King Kohli, A True Legend. 🙇🐐 pic.twitter.com/iNvxRSIytN---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 20, 2025
इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच समझते हैं किंग कोहली
विराट कोहली के 73 रनों के अलावा आरसीबी के लिए नंबर 3 के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने भी 35 गेंदो में 61 रनों की शानदार पारी खेली थी. जिसकी तारीफ करते हुए किंग कोहली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि देवदत्त पडिक्कल मुझसे ज़्यादा इस प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार के हकदार हैं. उन्होंने अपनी पारी से मैच में अंतर पैदा किया.’
धीमी बल्लेबाजी करने पर बात करते हुए कोहली ने कहा, रन चेज के दौरान टी20 क्रिकेट में एक पार्टनरशिप काफी अच्छी होती है. मैं तेजी से रन बना सकता हूं, लेकिन मैं अन्य खिलाड़ियों की ताकत को समझना चाहता हूं. फिलहाल एक छोर संभाले रखना, यह हमारे लिए काम कर रहा है. यह हमारे लिए बहुत अच्छा ऑक्शन था, हमें एक अच्छी टीम मिली है. नीलामी के बाद ये खिलाड़ी संयमित थे. डेविड, जीतेश, पाटीदार जैसे खिलाड़ी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: PBKS vs RCB: विराट कोहली ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, डेविड वॉर्नर को छोड़ दिया पीछे
जीत पर बोले पूर्व कप्तान विराट कोहली
सीजन 18 में आरसीबी की टीम ने अपना 5वां मुकाबला जीता है. जिसके कारण ही अब उनके 10 अंक हो गए हैं. जिसके बारे में बोलते हुए कोहली ने कहा, ‘हमारे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण मैच था. 2 अंक क्वालिफिकेशन के मामले में बहुत बड़ा अंतर ला सकते हैं. हमने घर से बाहर कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेली है. जब आप आठ से दस अंक पर जाते हैं, तो यह पॉइंट्स टेबल में बहुत बड़ा अंतर डालता है. मानसिकता हर खेल में 2 अंक प्राप्त करने की होनी चाहिए. मैं और तेजी बनाना चाहता था. मैं मैदान पर रहने की कोशिश करता हूं, एक छोर संभाले रखता हूं और बाद में तेजी से रन बनाने की कोशिश करता हूं. पिछला गेम छोटा गेम था, इसलिए हमें PBKS के खिलाफ कड़ी मेहनत करनी पड़ी.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली ने अपनी कमजोरी को बनाया ताकत, आंकड़े देखकर उड़ जाएंगे फैंस के होश