IPL 2025: आरसीबी ने वानखेड़े के मैदान पर मुंबई को 12 रनों से हरा इस सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की. रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी इस सीजन धमाकेदार अंदाज में खेल रही है. गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक हर डिपार्टमेंट पूरी तरह से शानदार दिख रहा है. पाटीदार और विराट कोहली ने इस मैच में अहम भूमिका निभाई. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम थोड़ी सी पीछे रह गई. एक वक्त पर लगने लगा था कि मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या टीम को आसानी से जीत दिला देंगे लेकिन आखिरी मौके पर एक कैच ने मैच को पूरी तरह से बदल कर रख दिया. आइए आपको भी बताते हैं कि हम किस कैच की बात कर रहे हैं.
सॉल्ट ओर टिम डेविड का शानदार कैच
हाई वोल्टेज मुकाबले में मैच का आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी कप्तान पाटीदार ने क्रुणाल पांड्या को सौंपी. मुंबई को जीत के लिए 19 रनों की दरकार थी. दीपक चहर ने पांड्या के ओवर की दूसरी गेंद पर लंबा हिट लगाया लेकिन बाउंड्री पर मौजूद टिम डेविड और फिल सॉल्ट की जोड़ी ने शानदार कैच लपक लिया. फिल सॉल्ट ने बाउंड्री पार से हवा में रहते हुए गेंद मैदान में अंदर फेंकी तभी टिम डेविड ने दोबारा कैच पकड़ लिया.
WHAT A FREAKING EFFORT BY PHIL SALT 🤯🔥 pic.twitter.com/S3h608T3lJ
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 7, 2025
मैच जिताने से चूक गए हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने इस मैच में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी की और 2 विकेट हासिल किए. इसके बाद जब बारी बल्लेबाजी की आई तो उन्होंने 15 गेंदों में 42 रनों की आतिशी पारी खेली. इसके बाद भी वो टीम को जीत नहीं दिला पाए. पारी के 18वें ओवर में वो हेजलवुड की गेंद को बाउंड्री पार भेजने की कोशिश में वो आउट हो गए.
– Agony for Hardik Pandya and Rohit.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 7, 2025
– Ecstacy for Virat Kohli.
WHAT A FRAME. 🥶 pic.twitter.com/FYkO6lttQ3
ये भी पढ़िए- IPL 2025 MI vs RCB: तिलक वर्मा को रिटायर आउट करने पर हार्दिक पांड्या का जवाब, ‘लोगों को नहीं पता की उनके…’