IPL 2025, Phil Salt: आईपीएल 2025 में बुधवार (02 अप्रैल) को आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने गगनचुंबी छक्का लगाया. मोहम्मद सिराज के ओवर में सॉल्ट ने लंबा छक्का मारा. हालांकि, इसके अगली ही गेंद पर सिराज ने सॉल्ट को बोल्ड कर दिया. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में साल्ट ने 105 मीटर लंबा छक्का ठोक दिया. इसी के साथ वह आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे लंबा छक्का लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए.
आईपीएल 2025 में इस समय सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदारबाद के ओपनर ट्रेविस हेड के नाम है, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 105 मीटर लंबा छक्का लगाया था. अब सॉल्ट ने भी 105 मीटर लंबा छक्का लगाकर इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
A Phil Salt orbiter 🚀
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2025
followed by…
A Mohd. Siraj Special \|/ 🫡
It's all happening in Bengaluru 🔥
Updates ▶ https://t.co/teSEWkWPWL #TATAIPL | #RCBvGT | @mdsirajofficial pic.twitter.com/a8whsXHId3
सिराज ने सॉल्ट को किया बोल्ड
आरसीबी की इनिंग के दौरान 5वां ओवर लेकर मोहम्मद सिराज आए. पहली दो गेंदों पर सिंगल आया. इसके बाद तीसरी गेंद पर सॉल्ट ने छक्का लगाया. हालांकि, ओवर की चौथी गेंद पर सिराज ने उन्हें बोल्ड कर दिया. सॉल्ट ने अपनी पारी के दौरान 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. आरसीबी ने इस मुकाबले में 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए.
आईपीएल 2025 के 5 सबसे लंबे छक्के
- ट्रेविस हेड (सनराइजर्स हैदराबाद)- 105 मीटर, बनाम राजस्थान रॉयल्स (हैदराबाद)
- फिल सॉल्ट (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 105 मीटर, बनाम गुजरात टाइटंस (बेंगलुरु)
- अनिकेत वर्मा (सनराइजर्स हैदराबाद) – 102 मीटर, बनाम दिल्ली कैपिटल्स (विशाखापत्तनम)
- ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स) – 98 मीटर, बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (विशाखापत्तनम)
- शेरफेन रदरफोर्ड (गुजरात टाइटंस) – 97 मीटर, बनाम पंजाब किंग्स (अहमदाबाद)
ये भी पढ़ें:- VIDEO: RCB ने छोड़ा, सिराज ने लिया बदला, चिन्नास्वामी में तहस-नहस कर दिया टॉप ऑर्डर