---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: चिन्नास्वामी में सॉल्ट ने जड़ा गगनचुंबी छक्का, अगली ही गेंद पर सिराज ने बिखेड़ी गिल्लियां

IPL 2025: आईपीएल में 2 अप्रैल को गुजरात के खिलाफ फिल सॉल्ट ने गुजरात के खिलाफ 105 मीटर का लंबा छक्का लगाया. हालांकि, इसके अगली ही गेंद पर सिराज ने उन्हें बोल्ड मार दिया.

Siraj To Salt

IPL 2025, Phil Salt: आईपीएल 2025 में बुधवार (02 अप्रैल) को आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने गगनचुंबी छक्का लगाया. मोहम्मद सिराज के ओवर में सॉल्ट ने लंबा छक्का मारा. हालांकि, इसके अगली ही गेंद पर सिराज ने सॉल्ट को बोल्ड कर दिया. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में साल्ट ने 105 मीटर लंबा छक्का ठोक दिया. इसी के साथ वह आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे लंबा छक्का लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए.

आईपीएल 2025 में इस समय सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदारबाद के ओपनर ट्रेविस हेड के नाम है, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 105 मीटर लंबा छक्का लगाया था. अब सॉल्ट ने भी 105 मीटर लंबा छक्का लगाकर इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

---Advertisement---

सिराज ने सॉल्ट को किया बोल्ड

आरसीबी की इनिंग के दौरान 5वां ओवर लेकर मोहम्मद सिराज आए. पहली दो गेंदों पर सिंगल आया. इसके बाद तीसरी गेंद पर सॉल्ट ने छक्का लगाया. हालांकि, ओवर की चौथी गेंद पर सिराज ने उन्हें बोल्ड कर दिया. सॉल्ट ने अपनी पारी के दौरान 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. आरसीबी ने इस मुकाबले में 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए.

---Advertisement---

आईपीएल 2025 के 5 सबसे लंबे छक्के

  1. ट्रेविस हेड (सनराइजर्स हैदराबाद)- 105 मीटर, बनाम राजस्थान रॉयल्स (हैदराबाद)
  2. फिल सॉल्ट (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 105 मीटर, बनाम गुजरात टाइटंस (बेंगलुरु)
  3. अनिकेत वर्मा (सनराइजर्स हैदराबाद) – 102 मीटर, बनाम दिल्ली कैपिटल्स (विशाखापत्तनम)
  4. ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स) – 98 मीटर, बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (विशाखापत्तनम)
  5. शेरफेन रदरफोर्ड (गुजरात टाइटंस) – 97 मीटर, बनाम पंजाब किंग्स (अहमदाबाद)

ये भी पढ़ें:- VIDEO: RCB ने छोड़ा, सिराज ने लिया बदला, चिन्नास्वामी में तहस-नहस कर दिया टॉप ऑर्डर

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs KKR Highlights: 112 का टारगेट चेज नहीं कर पाई केकेआर, रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 16 रन से दर्ज की जीत

Apr 15, 2025
KKR
  • 22:52 (IST) 15 Apr 2025

    95 रन सिमटी केकेआर

  • 22:36 (IST) 15 Apr 2025

    केकेआर को लगा 9वां झटका

  • 22:22 (IST) 15 Apr 2025

    हर्षित राणा की चले पवेलियन

N24 Shorts Logo

SHORTS

DC vs RR
क्रिकेट

DC vs RR Pitch Report: जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स, जानें पिच रिपोर्ट

IPL 2025: आईपीएल में आज का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. जानें क्या कहती है यहां पिच रिपोर्ट.

View All Shorts