IPL के 3 स्टार बने पिता, 2 भारतीय खिलाड़ी शामिल, एक के घर आए जुड़वा बच्चे
IPL 2025 में खेलने वाले तीन स्टार खिलाड़ी पिता बने हैं. मुकेश कुमार ने इंस्टाग्राम के जरिए इसकी जानकारी दी. इससे पहले 16 जून को नीतीश राणा ने जुड़वा बच्चे होने की जानकारी दी थी. वहीं आईपीएल के फाइनल मुकाबले से पहले आरसीबी के स्टार ओपनर फिल सॉल्ट भी पिता बने थे. पढ़ें पूरी खबर..

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को खत्म हुए अब लगभग एक महीना होने को है. दो महीने से ज्यादा तक क्रिकेट फेंस को खुब रोमांच देखने को मिला. 3 जून को अहमदबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब को हराकर 17 साल बाद खिताब पर कब्जा जमाया था. अब फैंस को आईपीएल का रोमांच देखने के लिए लगभग 9 महीने इंतजार करना होगा. आईपीएल के 18वें सीजन में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. इसी बीच आज हम आपको आईपीएल 2025 में खेलने वाले ऐसे तीन खिलाड़ियों का नाम बताएंगे, जो हाल ही में पिता बने हैं.
ये तीन स्टार खिलाड़ी बने पिता
- फिल सॉल्ट
- नीतीश राणा
- मुकेश कुमार
1. फिल सॉल्ट
आरसीबी के स्टार ओपनर फिल सॉल्ट आईपीएल 2025 के बीच पिता बने थे. टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने कुछ मैचों में नहीं खेल पाए थे. क्योंकि वो इंग्लैंड चले गए थे. पिता बनने के बाद वो फिर से भारत लौटे और फाइनल मुकाबले में विराट कोहली के साथ मिलकर ओपनिंग करने आए. 2024 के आखिरी में हुए मेगा निलामी में आरसीबी ने फिल सॉल्ट को अपनी टीम में शामिल किया था. आईपीएल के इस सीजन में सॉल्ट ने आरसीबी के लिए 12 मैचों में 175.90 की स्ट्राइक रेट से 387 रन बनाए थे.
Phil Salt legit traveled for child birth, came back for finals and won trophy for us. ❤️ pic.twitter.com/4ham07bvPy
— Pari (@BluntIndianGal) June 3, 2025
2. नीतीश राणा
आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद 14 जून को क्रिकेटर नीतीश राणा के घर दोहरी खुशियां आई. उनकी पत्नी साची मरवाह ने जुड़वां बेटे को जन्म दिया. साची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. नीतीश राणा ने आईपीएल के 18वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम से खेल रहे थे. जहां उन्होंने 11 मैचों में 161.94 की स्ट्राइक रेट से कुल 217 रन बनाए थे.
3. मुकेश कुमार
भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी पिता बने हैं. उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है. मुकेश ने 27 जून को इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम पिता बनने की जानकारी दी. मुकेश आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए दिखाई दिए थे. जहां उन्होंने 12 मैचों में 12 विकेट चटकाए थे.
ये भी पढ़ें:- WTC 2025-27 Points Table: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को दो बड़े झटके, इन 4 टीमों से पिछड़ी टीम इंडिया