IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच आईपीएल को एक हफ्ते के लिए रद्द कर दिया गया है. धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. खेल में 10.1 ओवरों ही पूरे हो पाए थे कि ब्लैकआउट के चलते पूरे स्टेडियम में खाली करवा दिया गया. इसके बाद सभी खिलाड़ियों और स्टाफ को सुरक्षित पहले होटल तक पहुंचाया गया और बाद में स्पेशल ट्रेन की मदद से दोनों टीमों के साथ-साथ पूरे क्रू को नई दिल्ली सुरक्षित पहुंचा दिया गया. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें टीम के कई खिलाड़ी धर्मशाला में नदी किनारे मस्ती करते हुए दिख रहे हैं.
KL Rahul and team enjoying nature in Dharamshala after yesterday’s IPL match was abandoned. No fear of Pakistan’s cowardly attack — our armed forces know exactly how to respond.
That’s the Indian spirit!#IndiaPakistanWar | #iplsuspended pic.twitter.com/4LRPhIVyxg---Advertisement---— Nikhil saini (@iNikhilsaini) May 9, 2025
धर्मशाला में दिल्ली के खिलाड़ियों की मौज-मस्ती
वायरल हो रही वीडियो में डीसी की टीम के कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. इनमें केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स और फाफ डु प्लेसिस भी शामिल हैं. हालांकि इस वीडियो को पोस्ट करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये मैच रद्द होने के बाद का वीडियो है लेकिन हम इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं. हो सकता है कि ये वीडियो मैच से पहले का हो. अभी तक ये बात साफ नहीं हो पाई है कि ये वीडियो कब का है.
सुरक्षित नई दिल्ली पहुंचे दोनों टीमों के खिलाड़ी
आईपीएल की तरफ से एक वीडियो साझा किया गया था जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया. इस वीडियो में देखा गया कि धर्मशाला में मौजूद सभी खिलाड़ियों को वंदे भारत की एक स्पेशल ट्रेल ने नई दिल्ली पहुंचा दिया गया है. कुलदीप यादव ने इस वीडियो में भारतीय रेलवे और बीसीसीआई को खास धन्यवाद भी किया है.
भारत-पाक के बीच बढ़ता तनाव
भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर टेंशन बढ़ती जा रही है. पहलगाम हमले के बाद भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई और अब दोनों देशों के बीच जंग जारी है. भारतीय सेना पाकिस्तानियों की हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: भारत-पाक तनाव के बीच इन 7 देशों के खिलाड़ियों की बढ़ी टेंशन, BCCI से संपर्क में क्रिकेट बोर्ड