IPL 2025: सीएसके की टीम इस सीजन में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. टीम ने अभी तक 5 मैच खेले हैं जिसमे से 4 में हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं एक मैच में जीत हासिल की है. रुतुराज गायकवाड़ इंजरी के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह अब एमएस धोनी कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. उनके ऊपर टीम की वापसी करवाने की जिम्मेदारी होगी लेकिन ये का आसान नहीं होने वाला है.
प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा
सीएसके का अगला मुकाबला केकेआर के खिलाफ है. इस मैच में फ्रेंचाइजी के लिए जीत करना जरूरी है नहीं प्लेऑफ की राह और भी ज्यादा मुश्किल हो जाएगी. अभी टीम के लिए 9 मैच बाकी हैं. प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए टीम को 8 मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी जो कि बिल्कुल भी आसान नहीं होगा.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- IPL 2025: KL Rahul ने बदल दिए ऑरेंज कैप के समीकरण, कैसी चल रही पर्पल कैप की रेस?