IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोमांच जारी है. अब तक 22 मुकाबले खेले जा चुके हैं. 8 अप्रैल को हुए दो मुकाबलों में लखनऊ ने कोलकाता को 4 रन से हराया. इसके बाद पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से पटखनी दे दी. इस मैच के बाद प्लेऑफ की रेस रोमांचक हो गई है. पॉइंट्स टेबल में इस समय टॉप 4 टीमों में सबसे ऊपर दिल्ली कैपिटल्स बनी हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस है. आरसीबी तीसरे और पंजाब किंग्स चौथे स्थान पर है. वहीं मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की हालत खस्ता है. ये तीनों टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें, 9वें और 10वें नंबर पर बनी हुई है. आने वाले मैचों में अगर ये टीमें मैच में जीत की पटरी पर नहीं लौटती हैं तो उनके लिए प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो सकता है. इस वीडियो के माध्यम से समझें पॉइंट्स टेबल और प्लेऑफ के सिनेरियो…
ये भी पढ़ें:- विराट कोहली की एक फोटो से उनके मुरीद हुए जॉन सीना, एक तस्वीर से मचा दिया हड़कंप