IPL 2025: अभी भी टॉप-2 के साथ क्वालीफाई कर सकती है RCB, देखें पूरा समीकरण
IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 से बाहर हो गई है. हालांकि, RCB अभी भी टॉप-2 के साथ क्वालीफाई कर सकती है.
IPL 2025, RCB Top 2 Qualification Scenario: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बीती रात आईपीएल 2025 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 42 रनों से हार झेलनी पड़ी. पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने 231/6 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में बेंगलुरु की टीम 189 रन पर ही ढेर हो गई. इस हार के साथ आरसीबी का पॉइंट्स टेबल में भारी नुकसान हुआ और टीम टॉप-2 से भी बाहर हो गई.
वहीं, SRH की जीत से पंजाब किंग्स को फायदा मिला और श्रेयस अय्यर की टीम अब आरसीबी को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. हालांकि, RCB के पास अभी भी टॉप-2 के साथ क्वालीफाई करने का मौका है. आइए जानते हैं क्या बन रहे हैं समीकरण.
अब भी टॉप-2 में पहुंच सकती है RCB
IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में फिलहाल गुजरात टाइटंस 18 अंकों के साथ टॉप पर है. पंजाब किंग्स और आरसीबी दोनों के पास 17-17 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रनरेट की वजह से पंजाब दूसरे और आरसीबी तीसरे नंबर पर है. SRH से हारने के बाद आरसीबी का नेट रनरेट थोड़ा गिरा है और इसी का फायदा पंजाब को मिला. अब आरसीबी का अगला मुकाबला 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से है.
अगर टीम ये मैच जीत लेती है, तो उसके 19 अंक हो जाएंगे और टॉप-2 में जगह पक्की हो सकती है. वहीं, अगर गुजरात टाइटंस अपना अगला मैच हारती है, तो आरसीबी उससे ऊपर पहुंच सकती है. वहीं, अगर पंजाब किंग्स अपने दोनों बचे हुए मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार जाती है और आरसीबी लखनऊ को हरा देती है तो आरसीबी पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंच सकती है.
TOP 2 QUALIFICATION CHANCES IN THIS IPL 2025:
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 24, 2025
GT – 75.85%.
PBKS – 73.33%.
RCB – 32.59%.
MI – 18.23%.
– RCB's chances slip at 32.59% after yesterday's loss..!!!! pic.twitter.com/z7IGWkvXpB
अगर RCB अपना आखिरी मैच हार जाती है तो क्या होगा?
अगर LSG के खिलाफ आरसीबी हार गई, तो टीम 17 अंकों पर ही रह जाएगी. ऐसे में मुंबई इंडियंस के पास आगे निकलने का मौका होगा. फिलहाल MI के पास 16 अंक हैं और अगर वो पंजाब को हरा देती है, तो वो सीधा टॉप-3 में पहुंच जाएगी और आरसीबी चौथे पायदान पर लुढ़क जाएगी. ऐसे में आरसीबी क्वालीफायर-1 में नहीं खेल पाएगी.
IPL 2025 POINTS TABLE. 📈
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 23, 2025
– GT & PBKS in Top 2, RCB slips at No.3. pic.twitter.com/ZCOsy8biHJ
ये भी पढ़ें- ईशान किशन का बड़ा धमाका, 10 साल के IPL करियर में पहली बार किया ऐसा