IPL 2025 Playoff Scenario: आईपीएल 2025 में गुरुवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया. यह MI की इस सीजन में तीसरी जीत रही, जबकि SRH को पांचवीं हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद SRH की प्लेऑफ की उम्मीदें भी खतरे में हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा दो और टीमें भी प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के कगार पर है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का नाम शामिल है.
CSK ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिनमें से 5 में हार और सिर्फ 2 में जीत मिली है. फिलहाल CSK पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे, यानी आखिरी पायदान पर बैठी है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स को भी अब तक 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इस वक्त आठवें नंबर पर है और SRH नौवें नंबर पर मौजूद है. ऐसे हैं कि इन तीनों टीमों को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चमत्कार जैसा कुछ करना होगा. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: क्या बीच सीजन पैट कमिंस छोड़ देंगे SRH टीम का साथ? पत्नी की इंस्टाग्राम स्टोरी ने मचाई सनसनी