IPL 2025 Playoff: आईपीएल में जिस बात का सभी टीमों को डर रहता है वो इस बार चेन्नई सुपर किंग्स के साथ सबसे ज्यादा हो रहा है. इस टीम को लगातार हार मिल रही हैं.5 बार की चैंपियन सीएसके 8 में से 6 मैच हार चुकी है. अब इस टीम के लिए प्लेऑफ का रास्ता बेहद कठिन हो गया है. CSK इस वक्त पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ सबसे नीचे 10वें नंबर पर है. अगर उसे प्लेऑफ में जगह पक्की करनी है तो अब एक भी गलती नहीं करना होगा. एक गलती चेन्नई को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर सकती है. आइए जानते हैं ये टीम कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है.
आईपीएल 2025 में अब तक 38 मैच हो चुके हैं. 38वां मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े में हुआ, जिसमें एमआई ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इस बड़ी हार के चलते चेन्नई की टीम प्वाइंट टेबल में सबसे आ चुकी है. हालांकि अभी भी ये टीम टॉप 4 में जगह पक्की कर सकती है.
कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है चेन्नई सुपर किंग्स?
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जाने के लिए कम से कम 16 अंक चाहिए होते हैं. चेन्नई के पास 8 मैचों में 4 अंक हैं. अभी उसे अपने बचे हुए 6 मैच खेलना है. अगर येलो आर्मी बचे हुए सभी मुकाबले जीतती है तो वो प्लेऑफ में जगह बना लेगी, हालांकि यह इतना आसान नहीं होने वाला, क्योंकि इस बार टीम बैलेंस नहीं दिख रही. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. इसलिए बीच सीजन टीम की कमान एमएस धोनी ने संभाली है.
💔#MIvCSK pic.twitter.com/1R2kK6ThmZ
---Advertisement---— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 20, 2025
दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा
अगर चेन्नई बचे हुए सभी 6 मैच जीत लेती है तो उसके 16 अंक होंगे. इसके साथ ही उसे अपना नेट रन रेट सुधारना होगा, क्योंकि फिलहाल इस टीम का नेट रन रेट -1.392 है, जो काफी खराब स्थिति में है. ये तभी सुधरेगा जब टीम बड़े अंतर से मैच जीतेगी और तीनों विभाग यानी बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग में बढ़िया करेगी. इसके अलावा टीम को दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा, क्योंकि पॉइंट्स टेबल में इस वक्त 5 टीमें ऐसी हैं, जिनके पास 10 अंक हैं. अगर ये टीमें अपने आने वाले 3-3 मुकाबले भी जीत लेती हैं, तो वे भी 16 अंकों पर पहुंच जाएंगी. ऐसे में CSK दूसरी टीमों पर निर्भर करेगी.
IPL 2025 POINTS TABLE. 📈
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 20, 2025
GT, DC, RCB, PBKS, LSG – 10 Points. pic.twitter.com/vD3vdFPn0b
ये भी पढ़ें: MI vs CSK: 76 रन कूटने के बाद क्यों भावुक हो गए रोहित शर्मा? बोले- मेरे लिए ये बड़े सम्मान…
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 41, Night 2 रिजल्ट: John Cena ने चैंपियन बनकर रचा इतिहास, Becky Lynch ने वापसी कर जीता टाइटल