---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025 Playoff Scenario: 6 मैच हार चुकी CSK अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है, बस करना होगा ये चमत्कार

IPL 2025 Playoff: आईपीएल 2025 में 8 में से 6 मैच हारने के बाद CSK की टेंशन बढ़ गई है. इस टीम के सामने प्लेऑफ में जगह बनाने की चुनौती खड़ी हो गई है. अगर चेन्नई को टॉप 4 में जाना है तो उसे चमत्कार करना होगा, नीचे जानिए विस्तार से…

IPL 2025 Playoff Scenario
IPL 2025 Playoff Scenario

IPL 2025 Playoff: आईपीएल में जिस बात का सभी टीमों को डर रहता है वो इस बार चेन्नई सुपर किंग्स के साथ सबसे ज्यादा हो रहा है. इस टीम को लगातार हार मिल रही हैं.5 बार की चैंपियन सीएसके 8 में से 6 मैच हार चुकी है. अब इस टीम के लिए प्लेऑफ का रास्ता बेहद कठिन हो गया है. CSK इस वक्त पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ सबसे नीचे 10वें नंबर पर है. अगर उसे प्लेऑफ में जगह पक्की करनी है तो अब एक भी गलती नहीं करना होगा. एक गलती चेन्नई को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर सकती है. आइए जानते हैं ये टीम कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है.

आईपीएल 2025 में अब तक 38 मैच हो चुके हैं. 38वां मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े में हुआ, जिसमें एमआई ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इस बड़ी हार के चलते चेन्नई की टीम प्वाइंट टेबल में सबसे आ चुकी है. हालांकि अभी भी ये टीम टॉप 4 में जगह पक्की कर सकती है.

---Advertisement---

कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है चेन्नई सुपर किंग्स?

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जाने के लिए कम से कम 16 अंक चाहिए होते हैं. चेन्नई के पास 8 मैचों में 4 अंक हैं. अभी उसे अपने बचे हुए 6 मैच खेलना है. अगर येलो आर्मी बचे हुए सभी मुकाबले जीतती है तो वो प्लेऑफ में जगह बना लेगी, हालांकि यह इतना आसान नहीं होने वाला, क्योंकि इस बार टीम बैलेंस नहीं दिख रही. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. इसलिए बीच सीजन टीम की कमान एमएस धोनी ने संभाली है.

दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा

अगर चेन्नई बचे हुए सभी 6 मैच जीत लेती है तो उसके 16 अंक होंगे. इसके साथ ही उसे अपना नेट रन रेट सुधारना होगा, क्योंकि फिलहाल इस टीम का नेट रन रेट -1.392 है, जो काफी खराब स्थिति में है. ये तभी सुधरेगा जब टीम बड़े अंतर से मैच जीतेगी और तीनों विभाग यानी बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग में बढ़िया करेगी. इसके अलावा टीम को दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा, क्योंकि पॉइंट्स टेबल में इस वक्त 5 टीमें ऐसी हैं, जिनके पास 10 अंक हैं. अगर ये टीमें अपने आने वाले 3-3 मुकाबले भी जीत लेती हैं, तो वे भी 16 अंकों पर पहुंच जाएंगी. ऐसे में CSK दूसरी टीमों पर निर्भर करेगी.

ये भी पढ़ें: MI vs CSK: 76 रन कूटने के बाद क्यों भावुक हो गए रोहित शर्मा? बोले- मेरे लिए ये बड़े सम्मान…

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 41, Night 2 रिजल्ट: John Cena ने चैंपियन बनकर रचा इतिहास, Becky Lynch ने वापसी कर जीता टाइटल

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs RCB: आरसीबी ने दर्ज की सीजन की 5वीं जीत, पंजाब को उसी के घर में 7 विकेट से रौंदा

Apr 20, 2025
IPL 2025
  • 18:59 (IST) 20 Apr 2025

    आरसीबी की घर के बाद लगातार 5वीं जीत, विराट ने रचा इतिहास

  • 18:37 (IST) 20 Apr 2025

    जीत की दहलीज पर आरसीबी

  • 18:36 (IST) 20 Apr 2025

    विराट कोहली ने रचा इतिहास

N24 Shorts Logo

SHORTS

KKR vs GT
क्रिकेट

IPL 2025, KKR vs GT Highlights: कप्तान रहाणे की इस गलती के कारण घर में हारी केकेआर

IPL 2025, KKR vs GT Highlights: आईपीएल 2025 का 39वां मुकाबला ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया.

View All Shorts