IPL 2025, MI vs DC: आईपीएल 2025 के लिए तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, जिसमें गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स शामिल है. SRH से हारने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं, अब मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जबरदस्त टक्कर चल रही है. दोनों ही टीमों के लिए अब करो या मरो की स्थिति बन गई है.
मुंबई की टीम फिलहाल 14 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है, जबकि दिल्ली के खाते में 13 पॉइंट्स हैं और वह पांचवें नंबर पर मौजूद है. दोनों टीमों के अभी 2-2 मैच बचे हुए हैं. वहीं, 21 मई को मुंबई और दिल्ली के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है, जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो प्लेऑफ का टिकट पाने की होड़ में आगे बढ़ जाएगी. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स 24 मई को पंजाब किंग्स का सामना करेगी. वहीं, मुंबई की टीम 26 मई को अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में पंजाब किंग्स से ही भिड़ेगी. अब इन 3 मैचों के रिजल्ट पर दोनों टीमों की किस्मत टिकी हुई है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 प्लेऑफ से पहले MI की टीम में बड़ा फेरबदल, 3 धुरंधर खिलाड़ियों की हुई एंट्री