IPL 2025: PBKS को टूर्नामेंट से कर सकते हैं बाहर MI के ये 3 ‘सूरमा’, जमकर गरजता है बल्ला
IPL 2025: क्वालीफायर 2 मैच में पंजाब और मुंबई के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस मैच में अगर पंजाब को जीत हासिल करनी है तो मुंबई के इन तीन खिलाड़ियों को जल्द आउट करना होगा. आइए आपको बताते हैं कि हम किन 3 खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं.
IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन में अब महज 2 मैचों का खेल और बचा है. इसके बाद हम सभी को इस साल की नई चैंपियन टीम मिल जाएगी. फाइनल से पहले क्वालीफायर 2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा जिसमें जीतने वाली टीम फाइनल में आरसीबी से भिड़ती हुई दिखेगी. पंजाब किंग्स हार के बाद इस मुकाबले में उतर रही है तो वहीं मुंबई ने अपने आखिरी मैच में गुजरात के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी. पंजाब के लिए क्वालीफायर 2 मुकाबले में मुंबई के खिलाफ जीत हासिल करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. अगर टीम को जीत दर्ज करनी है तो मुंबई के 3 बल्लेबाजों को जल्द आउट करना होगा नहीं तो ये सभी अकेले दम पर मैच पलटने का दम रखते हैं. इन दिनों इस तीनों का ही बल्ला जमकर गरजता हुआ भी नजर आ रहा है.
सूर्या से रहना होगा बचकर
सूर्यकुमार यादव का बल्ला इस सीजन में जमकर चला है. वो मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं टूर्नामेंट में इस मामले में उनसे आगे केवल साईं सुदर्शन का नाम है. उन्होंने अब तक खेले 15 मैचों में 67.30 की शानदार औसत के साथ 673 रन बनाए हैं. पंजाब किंग्स को अगर क्वालीफायर 2 मुकाबले में जीत हासिल करनी है तो सूर्या का विकेट जल्दी चटकाना होगा.
Unstoppable Suryakumar Yadav 🔥💥🍿 pic.twitter.com/zTnWGLW7lS
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) May 30, 2025
बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं रोहित
दिग्गज भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा का बल्ला इस सीजन अच्छा चला है. उन्हें बड़े मैचों का खिलाड़ी माना जाता है और अक्सर देखा गया है कि नॉकआउट मैचों में वो रन बनाते हुए नजर आते हैं. गुजरात के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए महज 50 गेंदों में 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. अब तक इस सीजन में उन्होंने मुंबई के लिए 14 पारियों में 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 410 रन बनाए हैं. क्वालीफायर 2 में वो पंजाब किंग्स के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.
CRAZY SIX-HITTING BY ROHIT SHARMA..!!! 🥶 pic.twitter.com/LFLnUSdWAp
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 30, 2025
बेयरस्टो के तूफान से कैसे बचेगी पंजाब?
मुंबई के सलामी बल्लेबाज रयान रिकल्टन के घर वापस लौटने के बाद टीम ने इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को 5.25 करोड़ में शामिल किया था. उन्होंने अपने पहले ही मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी से हर किसी को अपनी फॉर्म दिखा दी है. गुजरात के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 22 गेंदों में 47 रनों की तूफानी पारी खेली थी. पंजाब के खिलाफ भी वो रोहित शर्मा के साथ उसी अंदाज में खेलते हुए नजर आएंगे.
Jonny Bairstow, what a player! Playing in his first game of the season and made a huge contribution 🙌#JonnyBairstow #MIvGT #IPLPlayoffs pic.twitter.com/h8eqgjxvp9
— Vinay Kumar R (@Vinay_Kumar_R) May 30, 2025
ये भी पढ़िए- England Lions vs IND A: करुण नायर के बाद टॉम हेन्स का दिखा जलवा, भारतीय गेंदबाज हुए बेबस