IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आधा सफर खत्म हो चुका है और अब सीजन के दूसरे हाफ की शुरुआत हो गई है. ज्यादातर टीमें 8-8 मुकाबले खेल चुकी हैं और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जंग कर रही है. हालांकि, इस सीजन में अभी तक चैंपियंस टीमों का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला है.
22 अप्रैल तक आईपीएल 2025 में ऐसी 3 चैंपियन टीमें हैं, जिनकी हालत काफी खराब है. इनमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) का नाम शामिल है. इन सभी टीमों ने कम से कम 5-5 मैच गंवा दिए हैं और अब प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के कगार पर है.
CSK का हाल बेहाल
पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन में अब तक का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. सीएलके फिलहाल पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. CSK ने अब तक 8 में से 6 मैच हार दिए हैं. अब अगर उन्हें प्लेऑफ में पहुंचना है तो बाकी बचे सारे 6 मैच जीतने होंगे. बस एक और हार और धोनी की टीम लगभग बाहर मानी जाएगी.
SRH की भी बढ़ी टेंशन
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद इस समय पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है. SRH 7 में से 5 मैच हार चुकी है. अब बाकी बचे 7 मैचों में से कम से कम 6 मैच जीतने होंगे और साथ ही नेट रन रेट का भी ध्यान रखना पड़ेगा. यानी SRH को अब हर मैच में जान लगानी होगी.
राजस्थान रॉयल्स भी मुश्किल में
राजस्थान रॉयल्स का भी कुछ खास हाल नहीं है. टीम इस वक्त आठवें पायदान पर है और अब तक 8 में से सिर्फ 2 ही मुकाबले जीत पाई है. हालांकि अब भी 6 मैच बाकी हैं और अगर RR वो सारे मैच जीत जाती है तो 16 पॉइंट्स लेकर प्लेऑफ की दौड़ में आ सकती है. लेकिन पहले हाफ की परफॉर्मेंस देखकर ऐसा लग नहीं रहा कि ये टीम टॉप 4 में पहुंच पाएगी.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 में कथित मैच फिक्सिंग का मामला गरमाया, राजस्थान रॉयल्स ने तोड़ी चुप्पी