Rajasthan Royals qualification scenario: राजस्थान रॉयल्स ने साल 2008 में आईपीएल का पहला खिताब जीता था. यह इस लीग का पहला सीजन था, उसके बाद से हुए 17 सीजन में इस टीम के हाथ दूसरी ट्रॉफी नहीं लगी. आईपीएल 2025 में भी पिंक आर्मी की हालत खराब है. पहले 9 में से 7 मैच हार चुकी ये टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर मानी जा रही है, लेकिन एक समीकरण ऐसा है जो इस टीम को प्लेऑफ में पहुंचा रहा है. हालांकि इसके लिए इस टीम को एक चमत्कार करना होगा.
दरअसल, आईपीएल 2025 राजस्थान टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. इस टीम को सीजन के शुरुआत में लगातार 2 मैचों में हार मिली. संजू सैमसन चोट से जूझ रहे हैं. इसलिए चार मैचों में रियान पराग ने कप्तानी संभाली है. ये टीम अब तक 9 में से 7 मैच हार चुकी है. अगर उसे प्लेऑफ में जाना है तो खुद को चमत्कार करने के साथ ही दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर करना पड़ेगा.
3RD CONSECUTIVE RUN CHASE BOTTLED BY RAJASTHAN ROYALS:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 24, 2025
– Failed to chase 9 in 6 balls Vs DC.
– Failed to chase 9 in 6 balls Vs LSG.
– Failed to chase 18 in 12 balls Vs RCB. pic.twitter.com/5n1d4DqKCL
ऐसे प्लेऑफ में जा सकती है RR
आईपीएल 225 की प्वाइंट टेबल में राजस्थान रॉयल्स 9 में से 2 मैच जीतकर 4 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है. इस टीम का नेट रन रेट -0.625 है. राजस्थान के 5 मैच बाकी हैं. अगर वह अपने बचे हुए सभी मैच जीतती है, तो उसके 14 अंक हो जाएंगे. आरआर को नेट रन रेट बढ़ाने पर भी ध्यान देना होगास तभी उसके 14 अंक हो पाएंगे. 14 अंक होने पर भी इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि राजस्थान प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, इसलिए उसे यह दुआ भी करनी होगी कि लीग स्टेज के अंत में कोई भी टीम 16 अंकों तक ना पहुंचे. ऐसा हो गया और RR का नेट रन रेट अच्छा रहता है तो फिर उसके लिए एक चांस जरूर बन सकता है, लेकिन ऐसा होना किसी अजूबे से कम नहीं होगा.
IPL 2025 POINTS TABLE. 📈
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 24, 2025
– GT, DC & RCB with 12 Points each. 🤯 pic.twitter.com/seXbNNHwwv
पहले ये टीम कर चुकी हैं 14 अंकों के साथ क्वालीफाई
साल 2008 से शुरू हुए आईपीएल में अब तक कुल 10 टीमें 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में एंट्री कर चुकी हैं. खास बात ये है कि डेक्कन चार्जर्स की टीम ने साल 2009 में और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने साल 2010 में 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने के साथ ही खिताब भी जीता था.
IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स का सफर
- पहला मैच- हैदराबाद के खिलाफ 44 रनों से हार मिली.
- दूसरा मैच- केकेआर के खिलाफ 8 विकेट से हार मिली.
- तीसरा मैच- चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 रन से जीत.
- चौथा मैच- पंजाब किंग्स के खिलाफ 50 रनों से जीत.
- पांचवा मैच- गुजरात टाइटंस के खिलाफ 58 रन से हार.
- छठा मैच- आरसीबी के खिलाफ 9 विकेट से हार.
- सातवां मैच- दिल्ली के खिलाफ सुपर ओवर में हार.
- आठवां मैच- लखनऊ के खिलाफ 2 रनों से हार.
- नौवां मैच- आरसीबी के खिलाफ 11 रनों से हार.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ अब कभी नहीं होगा क्रिकेट? आतंकी हमले के बाद BCCI का ऐलान