---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: उम्मीद अभी भी जिंदा, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए Rajasthan Royals को करना होगा ये ‘चमत्कार’

Rajasthan Royals qualification scenario: राजस्थान रॉयल्स के पास 9 में से 7 मैच हारने के बाद भी प्लेऑफ में जाने का एक रास्ता बचा हुआ है. आइए जातने हैं ये टीम कैसे टॉप 4 में एंट्री कर सकती है.

Rajasthan Royals qualification scenario
Rajasthan Royals qualification scenario

Rajasthan Royals qualification scenario: राजस्थान रॉयल्स ने साल 2008 में आईपीएल का पहला खिताब जीता था. यह इस लीग का पहला सीजन था, उसके बाद से हुए 17 सीजन में इस टीम के हाथ दूसरी ट्रॉफी नहीं लगी. आईपीएल 2025 में भी पिंक आर्मी की हालत खराब है. पहले 9 में से 7 मैच हार चुकी ये टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर मानी जा रही है, लेकिन एक समीकरण ऐसा है जो इस टीम को प्लेऑफ में पहुंचा रहा है. हालांकि इसके लिए इस टीम को एक चमत्कार करना होगा.

दरअसल, आईपीएल 2025 राजस्थान टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. इस टीम को सीजन के शुरुआत में लगातार 2 मैचों में हार मिली. संजू सैमसन चोट से जूझ रहे हैं. इसलिए चार मैचों में रियान पराग ने कप्तानी संभाली है. ये टीम अब तक 9 में से 7 मैच हार चुकी है. अगर उसे प्लेऑफ में जाना है तो खुद को चमत्कार करने के साथ ही दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर करना पड़ेगा.

---Advertisement---

ऐसे प्लेऑफ में जा सकती है RR

आईपीएल 225 की प्वाइंट टेबल में राजस्थान रॉयल्स 9 में से 2 मैच जीतकर 4 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है. इस टीम का नेट रन रेट -0.625 है. राजस्थान के 5 मैच बाकी हैं. अगर वह अपने बचे हुए सभी मैच जीतती है, तो उसके 14 अंक हो जाएंगे. आरआर को नेट रन रेट बढ़ाने पर भी ध्यान देना होगास तभी उसके 14 अंक हो पाएंगे. 14 अंक होने पर भी इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि राजस्थान प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, इसलिए उसे यह दुआ भी करनी होगी कि लीग स्टेज के अंत में कोई भी टीम 16 अंकों तक ना पहुंचे. ऐसा हो गया और RR का नेट रन रेट अच्छा रहता है तो फिर उसके लिए एक चांस जरूर बन सकता है, लेकिन ऐसा होना किसी अजूबे से कम नहीं होगा.

---Advertisement---

पहले ये टीम कर चुकी हैं 14 अंकों के साथ क्वालीफाई

साल 2008 से शुरू हुए आईपीएल में अब तक कुल 10 टीमें 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में एंट्री कर चुकी हैं. खास बात ये है कि डेक्कन चार्जर्स की टीम ने साल 2009 में और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने साल 2010 में 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने के साथ ही खिताब भी जीता था.

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स का सफर

  • पहला मैच- हैदराबाद के खिलाफ 44 रनों से हार मिली.
  • दूसरा मैच- केकेआर के खिलाफ 8 विकेट से हार मिली.
  • तीसरा मैच- चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 रन से जीत.
  • चौथा मैच- पंजाब किंग्स के खिलाफ 50 रनों से जीत.
  • पांचवा मैच- गुजरात टाइटंस के खिलाफ 58 रन से हार.
  • छठा मैच- आरसीबी के खिलाफ 9 विकेट से हार.
  • सातवां मैच- दिल्ली के खिलाफ सुपर ओवर में हार.
  • आठवां मैच- लखनऊ के खिलाफ 2 रनों से हार.
  • नौवां मैच- आरसीबी के खिलाफ 11 रनों से हार.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ अब कभी नहीं होगा क्रिकेट? आतंकी हमले के बाद BCCI का ऐलान

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Rohit Sharma
क्रिकेट

बर्थडे पर रोहित शर्मा को मिली गुड न्यूज! इंग्लैंड दौरे को लेकर बीसीसीआई बना रही ये प्लान

IND vs ENG: बीसीसीआई रोहित शर्मा को इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान बनाने का पूरा मन बना चुकी है और वहीं पहली पसंद बनकर भी सामने आ रहे हैं. क्या है इसके पीछे की वजह आइए आपको बताते हैं.

View All Shorts