IPL 2025 Playoffs KKR Qualification Scenario: ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 44वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 201 रन का स्कोर बनाया था.
लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर टीम ने सिर्फ एक ओवर ही खेला और अचानक बारिश शुरू हो गई. बारिश के कारण मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट से संतोष करना पड़ा. पंजाब को तो इससे फायदा हुआ, लेकिन केकेआर के लिए प्लेऑफ की राह में मुश्किलें बढ़ गईं.
बारिश के भेंट चढ़ा KKR vs PBKS मैच
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य की दमदार अर्धशतकीय पारियों के बदौलत पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 201 रन बनाए. प्रभसिमरन ने 49 गेंदों में 83 रन बनाए, जबकि प्रियांश ने 35 गेंदों में 69 रन बनाए. दोनों ने मिलकर खूब चौके-छक्के लगाए और पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े. वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर भी 25 रन बनाकर नॉटआउट रहे.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने एक ओवर में 7 रन बनाए. सुनील नारायण 4 और रहमानुल्लाह गुरबाज 1 रन बनाए क्रीज पर टिके थे तभी बारिश ने दस्तक दी और खेल रूक गया. लगातार बारिश होने के कारण मैच रद्द करना पड़ा.
Match 4⃣4⃣ between @KKRiders and @PunjabKingsIPL has been called off due to rain 🌧️
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2025
Both teams share a point each! #TATAIPL | #KKRvPBKS pic.twitter.com/mEX2eETWgh
KKR अब भी कैसे कर सकती है क्वालीफाई?
मैच रद्द होने से कोलकाता नाइट राइडर्स को नुकसान हो गया. केकेआर के 9 मैचों में 3 जीत के साथ 7 पॉइंट्स हो गए हैं और टीम के लिए आगे की राह मुश्किल हो गई है. हालांकि, टीम के अभी 5 मैच बचे हैं और वह अब भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है.
अगर केकेआर अपने बचे सारे मैच जीत जाती है, तो 17 पॉइंट्स और प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. लेकिन अगर एक भी मैच हारे, तो बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर करना होगा. वहीं, अगर टीम दो मैच हार जाती है तो सीधे टूर्नामेंट से बाहर से बाहर हो सकती है.
🚨 IPL 2025 POINTS TABLE 🚨 pic.twitter.com/crlLkmORnF
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 26, 2025
ये भी पढ़ें- IPL 2025 Points Table: बारिश ने बिगाड़ा खेल, टॉप-4 से बाहर हुई ये टीम, देखें ताजा हाल