IPL 2025 Playoffs: प्लेऑफ में नहीं दिखेंगे यह 8 दिग्गज, इन 2 टीमों को लगा सबसे बड़ा झटका
IPL 2025 Playoffs: आईपीएल 2025 आखिरी पड़ाव पर है. 29 मई यानी आज से प्लेऑफ की लड़ाई शुरू हो रही है. इससे पहले जानिए कौन सी टीमों के खिलाड़ी बाहर हुए उनकी जगह किन प्लेयर्स को एंट्री मिली है.

IPL 2025 Playoffs: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. 22 मार्च से शुरू हुआ ये सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर पर है. लीग स्टेज खत्म हो चुका है. अब प्लेऑफ की बारी है. 29 मई यानी आज सीजन क्वालीफायर 1 पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच होना है. जो भी इस मैच में जीतेगा वो फाइनल में एंट्री कर जाएगा. प्लेऑफ की तैयारियों से पहले टीमों को ट्रॉफी जीतने से पहले कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. कई इंटरनेशनल खिलाड़ी प्लेऑफ से पहले स्देश लौट गए हैं. ऐसे में टीमों ने मजबूर उनके रिप्लेसमेंट चुने हैं.
आइए जानें कौन-कौन से खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. 2 टीमें गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की सबसे ज्यादा मुश्किल बढ़ गई हैं, क्योंकि इस टीम के मैच विनर नेशनल ड्यूटी पर लौट गए हैं
1. पंजाब किंग्स (PBKS)
कौन बाहर- मार्को जानसेन (WTC फाइनल के लिए रवाना)।
रिप्लेसमेंट- रिप्लेसमेंट नहीं लिया गया है.
मार्को जानसेन टीम के लिए अहम थे, खासकर उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्षमता ने टीम को गहराई दी थी. इस खिलाड़ी ने 14 मैचों में 9.20 की इकॉनमी से 16 विकेट निकाले थे. उनका बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर 3 विकेट रहा था.
Unlimited transfers. Unlimited power! ➿#TATAIPL Playoff mode – 🔛!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2025
Note: Only points earned from the Playoffs will be considered for the Playoffs Fantasy League pic.twitter.com/72eUHXUH7h
2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
बाहर- लुंगी एनगिडी, जैकब बेथेल.
रिप्लेसमेंट- ब्लेसिंग मुजरबानी, टिम सीफर्ट.
जोश हेजलवुड की उपलब्धता ने RCB को राहत दी है. लुंगी एनगिडी और बेथेल के बाहर होने का ज्यादा असर नहीं होगा, क्योंकि साल्ट ठीक हो चुके हैं. इस टीम को जरूरत पड़ने पर टिम सीफर्ट और मुजरबानी अतिरिक्त मजबूती दे सकते हैं.
3. गुजरात टाइटन्स (GT)
कौन बाहर- जोस बटलर, कगिसो रबाडा.
रिप्लेसमेंट- कुसल मेंडिस
जोस बटलर का बाहर होना गुजरात के लिए बड़ा झटका है. उनकी अनुपस्थिति में टीम की बल्लेबाजी कमजोर नजर आ रही है. अब उनकी जगह कुसल मेंडिस बतौर विकेटकीपर और बल्लेबाज टीम को मजबूती देंगे. बटलर ने इस सीजन जीटी के लिए नंबर तीन पर कमाल की पारियां खेलीं हैं. 14 मैचों में 59.78 की औसत और 163.03 के स्ट्राइक रेट से 52 चौके और 24 छक्के लगाए हैं.
4. मुंबई इंडियंस (MI)
कौन बाहर- रयान रिकेल्टन, विल जैक्स, कॉर्बिन बॉश.
रिप्लेसमेंट- जॉनी बेयरस्टो, चरिथ असलंका, रिचर्ड ग्लीसन.
रिकेल्टन का बाहर होना MI के लिए बड़ा नुकसान है, हालांकि, बेयरस्टो और असलंका टीम को बल्लेबाजी में मजबूती देंगे. ग्लीसन गेंदबाजी यूनिट में ट्रेंट बोल्ट के विकल्प के रूप में मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए श्रेयस अय्यर को क्यों नहीं चुना? कोच गौतम गंभीर ने ये दिया जवाब
PBKS vs RCB Qualifier-1 से पहले छावनी में तब्दील हुआ मुल्लांपुर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती