---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: 7 टीमों में फंसा प्लेऑफ का पेंच, जानिए किस टीम को जीतने होंगे कितने मैच?

IPL 2025 में 54 मुकाबलों के बाद तीन टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है और अब 7 टीमों के बीच प्लेऑफ का पेंच पूरी तरह से फंस चुका है. यहां जानिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए किस टीम को कितने मैच जीतने होंगे.

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025 Playoffs Scenario: आईपीएल 2025 में अब तक 54 मुकाबले खेले जा चुके हैं और प्लेऑफ की जंग अब दिलचस्प मोड़ पर आ गई है. चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है और अब 7 टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर चल रही है.

सोमवार को SRH vs DC मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद हैदराबाद टीम का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया. वहीं, अभी भी 6 टीमें ऐसी हैं जो 17 अंकों तक पहुंच सकती है और प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं. तो चलिए जानते हैं कि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए किस टीम को कितने मैच जीतने की जरूरत है.

---Advertisement---

RCB और पंजाब को जीतने होंगे इतने मैच

रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. आरसीबी ने इस सीजन अब तक 11 मैचों में 16 अंक हासिल कर लिए हैं, लेकिन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है. टीम को अब LSG, SRH और केकेआर के खिलाफ मैच खेलने हैं. ऐसे में आरसीबी की एक और जीत उसे सीधे प्लेऑफ में ले जाएगी.

वहीं, दो जीत के साथ आरसीबी 20 अंकों तक पहुंच जाएगी. यानी उनका क्वालीफाई करना लगभग पक्का है. वहीं, पंजाब किंग्स ने 11 मैचों में 15 अंक हासिल किए हैं और पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. टीम को अब DC, MI और RR के खिलाफ मैच खेलने हैं. दो और जीत के साथ पंजाब 19 अंकों तक पहुंच जाएगी और प्लेऑफ में जगह बना लेगी.

---Advertisement---

MI, GT और DC में कड़ी टक्कर

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने अब तक 11 में से 7 मैच जीत लिए हैं और उसका नेट रन रेट (1.274) भी अच्छा है. 14 अंकों के साथ टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. अब मुंबई को बाकी बचे हुए 3 में से 2 मैच जीतने हैं और फिर तो उनका प्लेऑफ में जाना लगभग तय है. वहीं, गुजरात टाइटंस ने 10 में 7 मैचों में जीत हासिल किए हैं और 14 अंकों के साथ फिलहाल चौथे नंबर पर है. गुजरात के अभी 4 मैच बाकी हैं. अगर टीम इनमें से 3 भी जीत लेती हैं तो 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.

जबकि दिल्ली कैपिटल्स लगातार दो मैच हारने और एक मैच रद्द होने के बाद भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. 11 में से 6 मैच जीतकर उनके पास 13 अंक हैं और वो फिलहाल पांचवे नंबर पर हैं. अगर टीम अपने बचे हुए 4 मैच जीत लेती है तो वो क्वालीफाई कर सकती हैं. वहीं, अगर 3 भी जीते तो भी उनके पास प्लेऑफ का मौका रहेगा. लेकिन इस बार कंपटीशन इतना तगड़ा है कि 18 अंकों पर भी किसी टीम की प्लेऑफ सीट पक्की नहीं मानी जा रही.

KKR और LSG को क्या करना होगा?

कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को राजस्थान को हराकर खुद को रेस में बनाए रखा है. 11 मैचों के बाद उनके पास 11 अंक हैं और अगर बचे हुए 3 मैच जीत लेते हैं, तो 17 अंकों के साथ क्वालीफाई करने का चांस रहेगा. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की हालत थोड़ी कमजोर है.

हार की हैट्रिक के बाद टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर खिसक गई हैं. LSG के पास 11 मैचों के बाद 10 पॉइंट्स हैं और 3 मैच बाकी हैं. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ को अब सारे मैच जीतने होंगे और दूसरे टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा.

प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमें

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद सनराइजर्स हैदराबाद भी अब आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. CSK ने 11 में से 9 मैच गंवाए हैं जबकि राजस्थान ने 12 में से 9 मैच हारे हैं, वहीं, हैदराबाद ने 11 में 3 ही मैच जीते हैं और 7 मैचों में हारी है. वहीं, एक मुकाबला बारिश में धुल गया.

ये भी पढ़ें- MI vs GT: गुजरात टाइटंस के लिए गुड न्यूज, बैन के बाद भी IPL में खेलेगा ये धाकड़ गेंदबाज

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.