IPL 2025 Playoffs Scenario: आईपीएल 2025 में अब तक कुल 31 मैच खेले जा चुके हैं और प्लेऑफ की रेस रोमांचक नजर आ रही है. गुजरात टाइटंस इस समय पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. टीम ने अब तक खेले 6 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है. GT के बाद दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलुरु, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीमें टॉप-5 पोजिशन बनी हुई हैं. इन सभी टीमों के पास 8-8 अंक हैं और प्लेऑफ के लिए जंग जारी है.
पंजाब किंग्स से हारने के बाद कोलकाता नाइटट राइडर्स 6 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स और की टीमें नीच 4 स्थानों पर हैं. इन टीमों के पास 4-4 अंक हैं. 5 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली CSK टीम अब तक खेले 7 मैचों में से सिर्फ दो मैच जीत पाई है और आखिरी पायदान पर है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखिए.
IPL 2025 POINTS TABLE. 📈
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 15, 2025
– The Holy Trinity reunites at No.2, No.3 and No.4. 🔥 pic.twitter.com/21tixcofff
ये भी पढ़ें- जहीर खान-सागरिका घाटगे के घर आया नन्हा मेहमान, बच्चे के नाम का भी कर दिया खुलासा