IPL 2025 Playoffs Scenario: संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को जिस बात का डर था वही हुआ. 19 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में उसे लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 2 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. इस हार की चर्चा इसलिए ज्यादा है क्यों कि उसने आरआर के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है. टीम अपने शुरुआती 8 में से 6 मैच हार चुकी है, लेकिन ये टीम अभी भी प्लेऑफ में जा सकती है. ये संभव है. आइए जानते हैं कैसे…
दरअसल, इस सीजन राजस्थान रॉयल्स टीम की हालत इतनी खराब है कि शुरुआती तीन मैचों में चोट के कारण कप्तान संजू सैमसन केवल इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सके, और रियान पराग ने कप्तानी संभाली. पहले तीनों मैचों में से RR को 2 में हार मिली, फिर सैमसन की वापसी हुई, लेकिन टीम की हालत नहीं बदली.
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 19, 2025
The chase for the 🔝 spot is getting intense 🔥 but #GT remain the leaders!
Can the top 4️⃣ keep their positions till the end?#TATAIPL pic.twitter.com/UQgVtEfDTJ---Advertisement---— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिनमें से केवल 2 मैचों में जीत हासिल की और 6 में हार का सामना करना पड़ा. 4 अंकों और -0.633 के नेट रन रेट के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है. यह सीजन राजस्थान के लिए अब तक का सबसे खराब साबित हो रहा है. अब सिर्फ एक रास्ता ही इस टीम को प्लेऑफ में ले जा सकता है.
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सभी मैच जीतने होंगे
हर टीम को प्लेऑफ में जाने के लिए कम से कम 16 अंकों की जरूरत होती है. 8 मैच खेल चुकी आरआर के पास 4 अंक हैं और अभी भी 6 मुकाबले अभी बचे हुए हैं. अगर राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है, तो उसे बाकी सभी मैच जीतने होंगे. इसके साथ ही, टीम को अपना नेट रन रेट भी सुधारना होगा.
पिछले दो मैचों में मिली करीबी हार
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान ने आखिरी ओवर में 9 रन बनाने का मौका गंवाया. मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी ने मैच को टाई करवा दिया. सुपर ओवर में राजस्थान केवल 11 रन बना सकी और हार गई. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी टीम को 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा. आखिरी ओवर में 9 रनों की जरूरत थी, लेकिन आवेश खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए लखनऊ को जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित के निशाने पर हैं यह 2 खास रिकॉर्ड, CSK के खिलाफ करेंगे कमाल?