---Advertisement---

क्रिकेट

‘उम्मीद अभी जिंदा है’, 8 में से 6 मैच हारे, अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है राजस्थान रॉयल्स, जानिए कैसे?

IPL 2025 Playoffs Scenario:आईपीएल 2025 का सीजन रोमांच से भरपूर रहा है, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के लिए यह किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. टीम 8 में से 6 मैच हार चुकी है, लेकिन अभी भी उसके प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें जिंदा हैं.

IPL 2025 Playoffs Scenario Rajasthan Royals
IPL 2025 Playoffs Scenario Rajasthan Royals

IPL 2025 Playoffs Scenario: संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को जिस बात का डर था वही हुआ. 19 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में उसे लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 2 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. इस हार की चर्चा इसलिए ज्यादा है क्यों कि उसने आरआर के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है. टीम अपने शुरुआती 8 में से 6 मैच हार चुकी है, लेकिन ये टीम अभी भी प्लेऑफ में जा सकती है. ये संभव है. आइए जानते हैं कैसे…

दरअसल, इस सीजन राजस्थान रॉयल्स टीम की हालत इतनी खराब है कि शुरुआती तीन मैचों में चोट के कारण कप्तान संजू सैमसन केवल इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सके, और रियान पराग ने कप्तानी संभाली. पहले तीनों मैचों में से RR को 2 में हार मिली, फिर सैमसन की वापसी हुई, लेकिन टीम की हालत नहीं बदली.

---Advertisement---

प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर राजस्थान

राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिनमें से केवल 2 मैचों में जीत हासिल की और 6 में हार का सामना करना पड़ा. 4 अंकों और -0.633 के नेट रन रेट के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है. यह सीजन राजस्थान के लिए अब तक का सबसे खराब साबित हो रहा है. अब सिर्फ एक रास्ता ही इस टीम को प्लेऑफ में ले जा सकता है.

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सभी मैच जीतने होंगे

हर टीम को प्लेऑफ में जाने के लिए कम से कम 16 अंकों की जरूरत होती है. 8 मैच खेल चुकी आरआर के पास 4 अंक हैं और अभी भी 6 मुकाबले अभी बचे हुए हैं. अगर राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है, तो उसे बाकी सभी मैच जीतने होंगे. इसके साथ ही, टीम को अपना नेट रन रेट भी सुधारना होगा.

पिछले दो मैचों में मिली करीबी हार

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान ने आखिरी ओवर में 9 रन बनाने का मौका गंवाया. मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी ने मैच को टाई करवा दिया. सुपर ओवर में राजस्थान केवल 11 रन बना सकी और हार गई. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी टीम को 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा. आखिरी ओवर में 9 रनों की जरूरत थी, लेकिन आवेश खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए लखनऊ को जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित के निशाने पर हैं यह 2 खास रिकॉर्ड, CSK के खिलाफ करेंगे कमाल?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

DC vs KKR Live Score: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, देखें प्लेइंग 11

Apr 29, 2025
DC vs KKR
  • 19:10 (IST) 29 Apr 2025

    दोमों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स

  • 19:06 (IST) 29 Apr 2025

    केकेआर की प्लेइंग 11

  • 19:05 (IST) 29 Apr 2025

    दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11

N24 Shorts Logo

SHORTS

DC vs KKR
क्रिकेट

DC vs KKR Live Score: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, देखें प्लेइंग 11

DC vs KKR Live Score: आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 48वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.

View All Shorts