IPL 2025 Playoffs Qualification: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आधे से ज्यादा सफर पूरा हो चुका है और अब हर टीम की नजरें प्लेऑफ की टिकट पर हैं. 47 मुकबालों के बाद आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस और भी दिलचस्प हो गई है. कई टीमें प्लेऑफ के दहलीज पर खड़ी है तो कई टीमों के लिए अब सफर काफी मुश्किल हो गया है. कुछ टीमों के लिए अब एक भी मैच हारना टूर्नामेंट से बाहर कर सकता है. तो चलिए एक नजर डालते हैं कि किस टीम को क्वालीफाई करने के लिए अब कितनी जीत चाहिए.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
RCB अभी 10 मैचों में 14 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है. प्लेऑफ के लिए उन्हें बस एक और जीत चाहिए. अगर 22 पॉइंट्स तक पहुंचते हैं तो टॉप 2 में रहने के पूरे चांस हैं.
गुजरात टाइटन्स (GT)
RR से हार के बाद भी गुजरात टाइटंस 9 मैचों में 12 पॉइंट्स लेकर दूसरे नंबर पर बनी हुई है. उन्हें बस दो और जीत चाहिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए.
मुंबई इंडियंस (MI)
मुंबई इंडियंस के पास 10 मैचों में 12 पॉइंट्स हैं. उन्हें बाकी 4 मैचों में से कम से कम 2 जीतने होंगे ताकि प्लेऑफ का टिकट पक्का हो जाए.
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है. दिल्ली ने 9 मैचों में 12 पॉइंट्स बटोर लिए हैं. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें अगले 5 में से सिर्फ 2 मैच जीतने हैं.
पंजाब किंग्स (PBKS)
पंजाब किंग्स ने अभी तक खेले 9 मैचों में 11 पॉइंट्स बनाए हैं. उन्हें अभी 3 और मैच जीतने होंगे ताकि प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रहें.
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपर जायंट् के पास 10 मैचों में 10 पॉइंट्स हैं. उन्हें अपने बचे हुए 4 में से 3 मैच जीतने होंगे.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
आईपीएल 2024 की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 9 मैचों के बाद सिर्फ 7 पॉइंट्स हैं 9 मैचों के बाद. अब अगर उन्हें प्लेऑफ में जाना है, तो हर मैच जीतना होगा.
राजस्थान रॉयल्स (RR)
गुजरात टाइटंस को हराने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने अपने प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखी हैं. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान टीम ने 10 मैचों में सिर्फ 3 जीते हैं और अब उन्हें प्लेऑफ के लिए अपने सारे बचे हुए मैच जीतने होंगे.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
पिछले सीजन फाइलन तक का सफर तय करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के पास 9 मैचों के बाद 6 पॉइंट्स हैं. उन्हें प्लेऑफ की उम्मीद बनाए रखने के लिए 5 में से 4 मैच जीतने होंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन सबसे बुरा हाल है. CSK के पास 9 मैचों के बाद सिर्फ 4 पॉइंट्स हैं. उन्हें अब हर मैच जीतना होगा और दूसरों के नतीजों पर भी नजर रखनी होगी. ‘चेन्नई को क्वालीफाई करने के लिए चमत्कार की जरूरत होगी, जिसकी संभावना केवल 0.8 प्रतिशत है.
Royal Challengers Bengaluru stay on top of the IPL 2025 points table! 🔥 Mumbai Indians climb to 2nd after Gujarat Titans' loss to Rajasthan Royals.
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 29, 2025
Meanwhile, Rajasthan Royals move up to 8th, keeping their playoff hopes alive!
#IPL2025 #RCB #PointsTable @IPL @RCBTweets pic.twitter.com/9nxLjNU1Nq
ये भी पढ़ें- CSK को अगले सीजन ट्रॉफी दिला सकते हैं ये 5 युवा खिलाड़ी! धोनी जता रहे हैं भरोसा