---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025 Playoffs: CSK ने बदल दिया टॉप-2 का समीकरण, इन 2 टीमों की हुई बल्ले-बल्ले

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर प्लेऑफ की रेस को और भी मजेदार बना दिया. गुजरात की हार के बाद टॉप-2 का समीकरण बदल गया है. अब पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस में से कोई एक टीम क्वालिफायर-1 में खेल सकती है.

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025 Playoffs Top 2 Scenarios: आईपीएल 2025 के 67वें मुकाबले गुजरात टाइंटस को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात को 83 रनों के बड़े अंतर से करारी मात दी. अपने आखिरी लीग मैच में चेन्नई ने गुजरात को हराकर प्लेऑफ की रेस को और भी मजेदार बना दिया.

CSK की इस जीत से ना सिर्फ शुभमन गिल की टीम के लिए टॉप-2 का समीकरण बिगाड़ा, बल्कि पंजाब किंग्स (PBKS), मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए भी रास्ता खोल दिया है. भले ही अभी गुजरात टाइटंस टॉप पर है, लेकिन अब उसके लिए क्वालिफायर-1 खेलना मुश्किल लग रहा है. आइए जानते हैं क्या बन रहे हैं समीकरण.

---Advertisement---

गुजरात ने गंवाया टॉपर बनने का चांस!

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटंस को 231 रन का बड़ा टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए गुजरात की टीम सिर्फ 147 रन पर सिमट गई. इस हार के बाद गुजरात के लिए टॉप-2 में पहुंचने की राह अब बेहद मुश्किल हो गई है. शुभमन गिल की टीम 14 मैचों में 9 जीत हैं और 18 अंकों के साथ फिलहाल पॉइंटस टेबल में पहले स्थान पर काबिज है, लेकिन उसका क्वालिफायर-1 खेलना मुश्किल लग रहा है और अब उसे दूसरे टीमों के रिजल्ट का निर्भर रहना होगा.

अगर गुजरात को टॉप-2 में जगह बनानी है, तो उन्हें अब उम्मीद करनी होगी कि पंजाब किंग्स और RCB अपने-अपने आखिरी मैच हार जाएं. पंजाब का मुकाबला मुंबई इंडियंस से है, वहीं आरसीबी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उतरेगी. अब गुजरात की किस्मत इन मुकाबलों के नतीजों पर टिकी है.

---Advertisement---

कौन खेलेगा क्वालीफायर-1?

आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की चार टीमें तो तय हो गई है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि क्वालिफायर-1 में कौन सी टीम खेलेगी? अब इसका फैसला 70वें मैच के बाद हो सकता है. पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 26 मई को बेहद अहम मुकाबला खेला जाना है. इस मैच की विजेता टीम सीधे सीधे क्वालिफायर-1 में पहुंचेगी. अगर पंजाब ये मुकाबला जीतती है, तो उसके 19 अंक हो जाएंगे और फिर सिर्फ RCB ही इतनी पॉइंट्स तक पहुंच पाएगी.

वहीं, अगर मुंबई इंडियंस जीतती है, तो उसके 18 अंक होंगे और उसका नेट रन रेट (1.292) गुजरात टाइटंस (0.602) से काफी बेहतर है, तो वो क्वालिफायर-1 में चली जाएगी. इसके अलावा, लीग के आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत होगी. अगर लखनऊ ये मैच जीतती है, तो गुजरात 18 अंकों के साथ क्वालिफायर-1 में पहुंच जाएगी. लेकिन अगर RCB जीत जाती है, तो वही क्वालिफायर-1 खेलेगी.

अगर PBKS vs MI रद्द हुआ तो क्या होगा?

अगर पंजाब बनाम मुंबई का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया, तो गुजरात टाइटंस सीधे क्वालिफायर-1 में पहुंच जाएगी. फिर RCB को लखनऊ को हराकर क्वालिफायर-1 की जगह पक्की करनी होगी. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो पंजाब किंग्स 18 अंकों के साथ क्वालिफायर-1 में पहुंच जाएगी. बारिश की वजह से अगर मैच रद्द हुआ और मुंबई को सिर्फ 1 अंक मिला, तो उसके सिर्फ 17 पॉइंट्स ही होंगे.

ये भी पढ़ें- CSK vs GT: छूमंतर हुई ‘करामाती खान’ की धार, बनाया IPL का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.