---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025 Points Table: SRH की जीत ने पलटा खेल, CSK और इस टीम का सफर हुआ खत्म!

IPL 2025 के 43वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 5 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद CSK के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी है.

CSK
CSK

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का हाल बेहद खराब है. एमएस धोनी की कप्तानी में CSK को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने होम ग्राउंड चेपॉक पर लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है.

पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने 155 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे हैदराबाद ने 8 गेंद शेष रहते ही हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया. चेन्नई पर जीत के साथ ही SRH ने अपने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदें जिंदा रखी और प्लेऑफ की रेस को और भी दिलचस्प बना दिया है.

---Advertisement---

SRH की जीत ने बिगाड़ा खेल

CSK के खिलाफ जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखा है. हैदराबाद के पास अब 9 मैचों में तीन जीत और छह हार के बाद 6 अंक हो गए हैं और टीम आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर पहुंच गई है. हैदराबाद अगर अपने बचे हुए सभी मैच जीत जाती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे और वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है. IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में फिलहाल गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और RCB के पास 12-12 अंक हैं. हालांकि, गुजरात का नेट रन रेट बेहतर है और वह टॉप पर विराजमान है.

इसके बाद मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर है. इन टीमों के खाते में 10-10 अंक हैं, जिनमें मुंबई का रन रेट सबसे बेहतर है, इसलिए वो चौथे नंबर पर है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स 8 में से 3 मैच जीते के साथ सातवें नंबर पर है. यानी अब भी 6 मुकाबले बाकी हैं और अगर टीम सभी मैच जीत जाती है तो 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच सकती है.

---Advertisement---

CSK के साथ इस टीम का भी सफर खत्म!

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 मैचों में सिर्फ दो ही जीत सकी है और 7 मैच हारे हैं. सीएसके के लिए प्लेऑफ की रेस लगभग खत्म ही हो चुकी है. चेन्नई के पास 4 अंक हैं और नेट रन रेट -1.302 का है. चेन्नई पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पायदान पर है. चेन्नई अगर अपने बाकी बचे सारे मैच जीत भी जाती है तो भी टीम सिर्फ 14 अंक तक ही पहुंच पाएगी. जबकि प्लेऑफ के लिए 16 अंकों को होना जरूरी माना जाता है.

ऐसे में सीएसके का टूर्नामेंट में बने रहना बाकी टीमों के नतीजों पर काफी कुछ निर्भर करेगा. वहीं, चेन्नई से एक पायदान ऊपर मौजूद राजस्थान रॉयल्स का भी यही हाल है. RR को भी 9 मैचों में 7 में हार मिली है और सिर्फ 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर काबिज है. ऐसे में इन टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन नजर आ रहा है.

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल

नंबरटीममैचजीतेहारेअंकनेट रन रेट (NRR)
1गुजरात टाइटंस86212+1.104
2दिल्ली कैपिटल्स86212+0.657
3रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु96312+0.482
4मुंबई इंडियंस95410+0.673
5पंजाब किंग्स85310+0.177
6लखनऊ सुपर जायंट्स95410-0.054
7कोलकाता नाइट राइडर्स8356+0.212
8सनराइजर्स हैदराबाद9366-1.103
9राजस्थान रॉयल्स9274-0.625
10चेन्नई सुपर किंग्स9274-1.302

ये भी पढ़ें- ‘अब बदलाव जरूरी…’, लगातार हार के बाद टूटा MS Dhoni का सब्र, बल्लेबाजों को सुनाई खरी-खोटी


HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 LIVE, India Pakistan War situation: 1 हफ्ते के लिए रद्द हुआ है 18वां सीजन, BCCI की तरफ से आया ये बड़ा अपडेट

May 09, 2025
IPL 2025 LIVE
  • 15:04 (IST) 9 May 2025

    ये टूर्नामेंट भी होंगे रद्द

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    विदेशी खिलाड़ियों को वापस लौटने के लिए कहा गया

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    जल्द जारी होगी नई तारीखें

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

धर्मशाला से खिलाड़ियों को सुरक्षित निकालने का सीक्रेट प्लान अब आया सामने, हर तरफ हो रही BCCI की तारीफ

IPL 2025: धर्मशाला में मुकाबला रद्द होने के बाद सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित दिल्ली पहुंचा दिया गया है. इसका वीडियो सामने आने के साथ ही बीसीसीआई का एक सीक्रेट प्लान भी सामने आया है जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है.

View All Shorts