IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 32 दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. सुपर ओवर में पहुंचे इस मैच में आखिर में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी. अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 188 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान की टीम भी इतने ही ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बना लिए, जिसमें मुकाबला टाई हो गया. उसके बाद सुपर ओवर में पहुंचे इस मुकाबले में दिल्ली ने बाजी मारी.
दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को हराकर दो अंक हासिल कर लिया. इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला. दिल्ली की टीम इस समय टेबल टॉपर बन गई है.
IPL 2025 POINTS TABLE. 📈
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 16, 2025
– DC with 10 Points from just 6 matches. pic.twitter.com/cq2Ibi0J3h
गुजरात टाइटंस खिसका नीचे
दिल्ली कैपिटल्स 18वें सीजन में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 5 मैचों में जीत मिली है. दिल्ली के टेबल टॉपर बनने के बाद गुजरात टाइटंस दूसरे स्थान पर खिसक गई है. वहीं आरसीबी तीसरे स्थान पर है. पंजाब किंग्स 6 मैचों में चार जीत के साथ चौथे स्थान पर पहुंची हुई है. लखनऊ सुपर जायंट्स 5वें और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम छठे स्थान पर है.
चेन्नई सुपर किंग्स आखिरी स्थान पर
दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस की स्थिति में सुधार हुआ और वो इस समय 7वें स्थान पर है. वहीं आज मिली हार के बाद भी राजस्थान रॉयल्स की टीम 8वें स्थान पर बनी हुई है. 9वें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बनी हुई है और अंत में चेन्नई सुपर किंग्स सबसे आखिरी पायदान पर है.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: संदीप शर्मा ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, आईपीएल में ऐसा करने वाले बने गेंदबाज