IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज की है. इस हार के साथ ही गुजरात के विजय रथ पर भी ब्रेक लगा है. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी बल्लेबाजी की और एक बड़ा टोटल खड़ा किया. कप्तान गिल ने 50 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में राजस्थान की सलामी जोड़ी जायसवाल और सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ शुरुआत की. सूर्यवंशी ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 101 रनों की पारी खेली जिसके दम पर राजस्थान ने 15.5 ओवर में ही 210 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. प्लेऑफ की जंग देखते हुए राजस्थान के लिए ये जीत काफी अहम मानी जा रही है. आइए जानते हैं पवाइंट्स टेबल में क्या हुआ इस मैच का असर.
टॉप पर नहीं पहुंच पाई गुजरात
गुजरात टाइटंस के पास इस मैच में जीत हासिल कर पवाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज होने का मौका था लेकिन टीम इस बार चूक गई. राजस्थान के लिए इस मैच में जीत यानी प्लेऑफ में पहुंचने की आस को जिंदा रहना है. अगर टीम इस मैच में हार जाती तो सीधे तौर पर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाती. फिलहाल राजस्थान ने 10 मैच खेले हैं जिसमें से 3 मैचों में जीत दर्ज करते हुए 6 अंक हो गए हैं. इस जीत के बाद अब राजस्थान एक पायदान ऊपर आ गई है.
🚨 RCB & MI AT TOP 2 IN THE POINTS TABLE 🚨 pic.twitter.com/ZhnjWShmtq
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 28, 2025
गुजरात को मिली सीजन की तीसरी हार
गुजरात टाइटंस के लिए ये इस सीजन की तीसरी हार रही. इस पूरे सीजन गिल की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. हार के बाद भी टीम पवाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है. टीम ने खेले 9 मैचों में से 6 में जीत हासिल कर चुकी है.
A NEW STAR IS BORN 🌟
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 28, 2025
Vaibhav Suryavanshi announces himself to the world!pic.twitter.com/JJ382EdC3r
आरसीबी अभी भी 14 अंकों के साथ टॉप पर है तो वहीं मुंबई की टीम 12 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है. सीएसके और सनराइजर्स के लिए इस प्लेऑफ की जंग अब लगभग खत्म हो चुकी है लेकिन बाकी सभी टीमें इस रेस में बनी हुई हैं.
ये भी पढ़िए-IPL 2025: RR से हार के बाद Shubman Gill ने बताया, किस समय गुजरात ने गंवा दिया था मैच