IPL 2025: SRH को हराकर KKR ने बदल दिया पॉइंट्स टेबल का खेल, जानिए टॉप 4 में कौन-कौन सी टीम?
IPL 2025: केकेआर की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 200 रन बनाए. हैदराबाद की टीम 201 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और मुकाबला 80 रनों के बड़े अंतर से हार गई. इस मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल का खेल पूरी बदल से बदल गया है.

IPL 2025: सीजन 18 का 15वां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ईडन गार्डन्स में खेला गया. जहां पर पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसे गलत साबित करते हुए केकेआर की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 200 रन बनाए. हैदराबाद की टीम 201 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और मुकाबला 80 रनों के बड़े अंतर से हार गई. इस मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल का खेल पूरी बदल से बदल गया है.
IPL 2025 POINTS TABLE. 📈
– SRH slips to No.10 now. 🤯 pic.twitter.com/liu3UGMXtk---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 3, 2025
KKR ने पॉइंट्स टेबल का बदल दिया खेल
सीजन 18 में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने 4 मैच खेले हैं. जिसमें उनकी टीम को 2 मैच में जीत मिली तो वहीं 2 ही मुकाबले में हार मिली है. इस मुकाबले में 80 रनों से मिली जीत के कारण कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम 5वें स्थान पर पहुंच गई है. वहीं इस शर्मनाक हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नंबर 10 पर नजर आ रही है.
हैदराबाद की टीम ने भी 4 मैच खेले हैं. जिसमें उनकी टीम को सिर्फ 1 मैच ही जीत मिली है. वहीं 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान रॉयल्स की टीम नंबर 9 पर तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम नंबर 8 पर नजर आ रही है. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी 2 पॉइंट्स के साथ नंबर 7 पर नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: KKR vs SRH: 200+ की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करके मचाया हाहाकार, पचासा जड़कर दिया आलोचकों को करारा जवाब
टॉप 4 में इन टीमों का जलवा बरकरार
इस मुकाबले के बाद भी पंजाब किंग्स की टीम 4 पॉइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर बनी हुई है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम नंबर 2 पर 4 पॉइंट्स के साथ नजर आ रही है. इन दोनों टीमों को अब तक सीजन 18 में हार नहीं मिली है. नंबर 3 पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और नंबर 4 पर गुजरात टाइटंस की टीम नजर आ रही है. इन दोनों टीमों के भी 4-4 पॉइंट्स हैं. नंबर 6 पर 2 पॉइंट्स के साथ मुंबई इंडियंस की टीम नजर आ रही है. कल के मुकाबले के बाद इस टेबल में और भी बड़े बदलाव होंगे.
ये भी पढ़ें: KKR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के सिर से उतर गया 300 रनों का खुमार! टॉप ऑर्डर एक बार फिर हुआ बुरी तरह से फेल
Updated By