IPL 2025 Points Table: 10 दिन के लंबे ब्रेक के बाद आईपीएल 2025 का रोमांच एक बार फिर 17 मई से शुरू होने जा रहा है. पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि, आईपीएल रीस्टार्ट से पहले कई विदेशी खिलाड़ियों ने कई बड़ी टीमों की टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते BCCI ने लीग को एक हफ्ते से भी ज्यादा के लिए सस्पेंड कर दिया था. बीसीसीआई ने बचे हुए मैचों के लिए आईपीएल का नया शेड्यूल जारी किया गया है, जिसके तहत अब फाइनल 3 जून को होगा.
यही कारण है कि कुछ खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों के चलते बचे हुए मैचों में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. वहीं, कुछ प्लेयर्स भारत लौट तो रहे हैं, पर वह प्लेऑफ से पहले ही टीम का साथ छोड़कर नेशनल ड्यूटी पर निकल जाएंगे. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के कई सारे खिलाड़ी को अपने देश को रिप्रेजेंट करने के लिए आईपीएल बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा. अब ऐसे में पॉइंट्स टेबल का नया हाल क्या है? कौन सी टीम का समीकरण बिगड़ता और उठता दिख रहा है? किसको और कितने खेल जीतने हैं? प्लेऑफ की लड़ाई के लिए आइए जानते हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें- RR vs PBKS Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों पर खेलें दांव, ये कप्तान बना सकता है करोड़पति!