IPL 2025 Points Table: गुजरात की लंबी छलांग, टॉप-3 में बनाई जगह, जानें बाकी टीमों का हाल
IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में गुजरात ने पहली जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल की स्थिति भी बदल गई है.
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अभी तक 9 मैच खेले जा चुके हैं. हर मैच के बाद लीग के पॉइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिल रहा है. आज का मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जिसमें गुजरात ने शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल की तस्वीर बदल गई है. गुजरात ने पहली जीत दर्ज करते ही पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने मुंबई इंडियन को 36 रनों से हरा दिया और पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाते हुए तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं लगातार दूसरी मैच गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस एक पायदान नीचे खिसककर 9वें नंबर पर पहुंच गई है.
THE POINTS TABLE OF IPL 2025:
— Tanuj (@ImTanujSingh) March 29, 2025
– RCB, LSG, GT & PBKS in the Top 4..!!!! pic.twitter.com/t9gLRJqYcX
टॉप 3 में गुजरात टाइटंस की एंट्री
आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बनी हुई है. उसने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है. वहीं, दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम है. उसने अभी तक दो मैच खेले हैं, जिसमें से एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात बनाम मुंबई मैच के बाद गुजरात टाइटंस भी तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. गुजरात को भी अभी तक एक मैच में जीत और एक मैच में हार मिली है.
अन्य टीमों की स्थिति
पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पंजाब किंग्स है. वहीं पांचवे और छठे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बनी हुई है. सातवें स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है. आठवें स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स है. गुजरात के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस 9वें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि राजस्थान रॉयल्स इस समय पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है, उसे लगातार दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें:- GT vs MI: साई ने भड़काया, हार्दिक को बीच मैदान पर गुस्सा आया! देखें VIDEO