IPL 2025 Points Table Scenario: आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है और अब तक 20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. हालांकि, 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की हालत खस्ता है. दोनों ही टीमों ने अभी तक 5-5 मैच खेले हैं और सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली MI ने इस सीजन अब तक खेले 5 मैचों में से सिर्फ एक ही मैच जीत सके हैं और 2 अंकों के साथ इस समय पॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर हैं.
वहीं, पैट कमिंस की अगुवाई वाली SRH ने जीत के साथ सीजन का आगाज किया था, लेकिन उसे लगातार हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद की टीम ने 5 मैचों में सिर्फ एक मैच जीता और 2 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें स्थान पर हैं. अगर टीम ऐसे मैच हारती रही तो ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो सकती है. ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या अब ये दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस में शामिल हो सकती है? वीडियो में जानिए मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद कैसे अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है.
ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर को रिप्लेस करना चाहते हैं जहीर खान! टीम इंडिया के लिए ये भूमिका निभाने को तैयार