---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025 Points Table: MI vs SRH मैच के बाद कितना बदला पॉइंट्स टेबल? जानें अन्य टीमों का हाल

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में गुरुवार को खेले गए मुंबई बनाम हैदराबाद मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ.

IPL Points Table

IPL 2025 Points Table Update: आईपीएल 2025 में बुधवार (17 अप्रैल) को सीजन का 33वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. यह मैच रोमांच से भरपूर रहा, जिसमें मुंबई ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को मजबूत कर लिया. इस जीत से मुंबई को अंकतालिका में सीधा फायदा हुआ, जबकि हैदराबाद की हालत और खराब हो गई.

मुंबई को दो अंक, हैदराबाद को बड़ा नुकसान

हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे, जिसका पीछा करते हुए मुंबई ने लक्ष्य 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत से मुंबई इंडियंस को 2 महत्वपूर्ण अंक मिले, जिससे टीम के अब कुल 6 अंक हो गए हैं और वह सातवें स्थान पर पहुंच गई है. दूसरी ओर, हैदराबाद को इस हार से कोई अंक नहीं मिला और वह 7 मैचों में सिर्फ 2 जीत के साथ 9वें पायदान पर है.

प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के करीब

सनराइजर्स हैदराबाद के साथ-साथ चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर भी प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. तीनों टीमों के खाते में फिलहाल सिर्फ 4-4 अंक हैं और उन्हें अगले मुकाबलों में जोरदार वापसी करनी होगी. मुंबई की यह जीत जहां उसके अभियान को नया मोड़ दे रही है, वहीं हैदराबाद के लिए अब हर मैच करो या मरो की तरह हो गया है.

---Advertisement---

IPL 2025 की अंक तालिका

स्थानटीममैचजीतहारNRNRRरन बनाए / ओवररन दिए / ओवरअंकहालिया फॉर्म
1दिल्ली कैपिटल्स (DC)6510+0.7441110 / 113.21086 / 120.010🟢 ❌ 🟢 🟢 🟢
2गुजरात टाइटंस (GT)6420+1.0811148 / 114.31069 / 119.38❌ 🟢 🟢 🟢 🟢
3रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)6420+0.6721101 / 113.51041 / 115.48🟢 ❌ 🟢 ❌ 🟢
4पंजाब किंग्स (PBKS)6420+0.1721150 / 116.21151 / 118.38🟢 ❌ 🟢 ❌ 🟢
5लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)7430+0.0861366 / 135.41351 / 135.28❌ 🟢 🟢 🟢 ❌
6कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)7340+0.5471079 / 127.41021 / 129.16❌ 🟢 ❌ 🟢 ❌
7मुंबई इंडियंस (MI)7340+0.2391207 / 131.01249 / 139.16🟢 🟢 ❌ ❌ 🟢
8राजस्थान रॉयल्स (RR)7250-0.7141300 / 140.01350 / 135.04❌ ❌ ❌ 🟢 🟢
9सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)7250-1.2171320 / 138.31365 / 127.04❌ 🟢 ❌ ❌ ❌
10चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)7250-1.2761110 / 138.41208 / 130.14🟢 ❌ ❌ ❌ ❌

ये भी पढ़ें:- MI vs SRH: रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम में जड़ा अनोखा ‘शतक’! अपने नाम किए 2 बड़े रिकॉर्ड

HISTORY

Written By

Vikash Jha

Updated By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

RCB
क्रिकेट

IPL 2025 के प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी RCB? जानें पॉइंट्स टेबल का पूरा गणित

आईपीएल 2025 में शुक्रवार को RCB को पंजाब किंग्स के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. टीम ने अब तक खेले 7 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है. अब आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे 7 में से कम से कम 4 मैच जीतने होंगे.

View All Shorts