---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025 Points Table: RR की हार के बाद पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, RCB ने की टॉप-3 में एंट्री

RCB ने आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से हराकरक पॉइंट्स टेबल के टॉप-3 में अपनी जगह बना ली है. इस मैच के बाद प्लेऑफ की रेस और भी रोमांचक हो गई है.

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 11 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की. विराट कोहली (70) और डेवडत्त पडिक्कल (50) के शानदार अर्धशतकों के दम पर RCB ने अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस सीजन की पहली जीत का स्वाद चखा.

आरसीबी की यह इस सीजन में छठी जीत रही और इस शानदार जीत के साथ टीम ने न सिर्फ अपना विनिंग मोमेंटम बनाए रखा, बल्कि पॉइंट्स टेबल के टॉप-3 में एंट्री कर ली है. इस मैच के बाद प्लेऑफ की रेस और भी दिलचस्प हो गई है.

---Advertisement---

RCB की प्लेऑफ में धमाकेदार एंट्री

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद RCB आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. इस मैच से पहले वह चौथे नंबर पर थी. आरसीबी के अब 9 मैचों में 12 अंक हो गए हैं. वो अब गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स से बस नेट रन रेट (NRR) में पीछे हैं. गुजरात +1.104 NRR के साथ टॉप पर है, जबकि दिल्ली +0.657 NRR के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है. दोनों टीमों के पास 8-8 मैचों के बाद 12-12 अंक हैं. RCB का NRR +0.482 है.

मुंबई को हुआ बड़ा नुकसान

आरसीबी की इस जीत से मुंबई इंडियंस को नुकसान हुआ है. मुंबई को अपनी नंबर-3 की पोजीशन गंवानी पड़ी है और टीम एक पायदान नीचे खिसक गई है. MI के भी 9 मैचों में 5 मैच जीते हैं और उसके पास 10 पॉइंट्स हैं. इसके बाद पंजाब किंग्स पांचवें और लखनऊ सुपर जायंट्स छठे नंबर पर है. इन दोनों टीमों के पास भी 10-10 अंक हैं, लेकिन मुंबई का नेट रन रेट पंजाब और लखनऊ से बेहतर है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स 8 मैचों में सिर्फ 6 पॉइंट्स और NRR +0.212 के साथ 7वें पायदान पर है.

---Advertisement---

RR, SRH और CSK की हालत खराब

राजस्थान रॉयल्स की RCB के खिलाफ करीबी हार के बाद स्थिति और बिगड़ गई है. अब RR 9 मैचों में सिर्फ 2 जीत के साथ आठवें नंबर पर हैं और उनका NRR -0.625 है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की हालत सबसे खराब है. दोनों ने अब तक 8 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं. SRH का NRR -1.361 और CSK का -1.392 है. ऐसे में इनका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है.

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल

रैंकटीममैचजीतेहारेअंकनेट रन रेट (NRR)
1गुजरात टाइटंस86212+1.104
2दिल्ली कैपिटल्स86212+0.657
3रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु96312+0.482
4मुंबई इंडियंस95410+0.673
5पंजाब किंग्स85310+0.177
6लखनऊ सुपर जायंट्स95410-0.054
7कोलकाता नाइट राइडर्स8356+0.212
8राजस्थान रॉयल्स9274-0.625
9सनराइजर्स हैदराबाद8264-1.361
10चेन्नई सुपर किंग्स8264-1.392

ये भी पढ़ें- IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स का सफर खत्म? लगातार 5 हार के बाद प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर!

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

KKR
क्रिकेट

IPL 2025: इस सीजन KKR को हुआ करोड़ों का घाटा! इस खिलाड़ी ने दिया धोखा

IPL 2025: मेगा ऑक्शन में केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को महंगे में खरीद घाटे का सौदा किया था. इसका नुकसान अब टीम को महसूस हो रहा है. पढ़ें खबर

View All Shorts