---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025 Points Table: लखनऊ की जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, राजस्थान को हराकर टॉप-4 में की एंट्री

आईपीएल 2025 के 36वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2 रन से जीत हासिल की. इस मैच के बाद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल का हाल बदल गया है.

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में 19 अप्रैल को दो जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले. डबर हेडर के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में 7 विकेट से हरा दिया, तो दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जयपुर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 2 रन से बेहद करीबी हार झेलनी पड़ी. मैच के बाद आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला.

पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर

दिल्ली को हराते ही गुजरात टाइटंस सीधा पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. GT ने अब तक 7 में से 5 मुकाबले जीते हैं. वहीं, दिल्ली की टीम अब नंबर 2 पर खिसक गई है, उनके भी 7 में से 5 जीत हैं, लेकिन नेट रन रेट में थोड़ा पीछे रह गए.
राजस्थान पर जीत दर्ज करने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स 5वें से चौथे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने 8 में से 5 मैच जीते हैं. जबकि तीसरे नंबर पर 10 अंकों के साथ पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) 8 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर बनी हुई है.

---Advertisement---

इन टीमों का बुरा हाल

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस ने अब तक 7-7 मैच खेलकर 6-6 अंक हासिल किए हैं और क्रमशः छठे और सातवें स्थान पर हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने 8 मुकाबलों में सिर्फ 4 अंक अर्जित किए है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी 7-7 मैचों में 4-4 अंक ही जुटाए हैं.

फिलहाल पॉइंट्स टेबल में राजस्थान आठवें, हैदराबाद नौवें और चेन्नई दसवें स्थान पर मौजूद हैं. सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण स्थिति राजस्थान रॉयल्स के सामने है, क्योंकि प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उन्हें अब अपने बाकी बचे सभी 6 मैच जीतने होंगे, ताकि 16 अंकों तक पहुंच सकें.

---Advertisement---

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल

नंबरटीममैच खेलेमैच जीतेमैच हारेअंकनेट रन रेट
1.गुजरात टाइटंस75210+0.984
2.दिल्ली कैपिटल्स75210+0.589
3.पंजाब किंग्स75210+0.308
4.लखनऊ सुपर जायंट्स85310+0.088
5.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु7438+0.446
6.कोलकाता नाइट राइडर्स7346+0.547
7.मुंबई इंडियंस7346+0.239
8.राजस्थान रॉयल्स8264-0.633
9.सनराइजर्स हैदराबाद7254-1.217
10.चेन्नई सुपर किंग्स7254-1.276

ये भी पढ़ें- IPL 2025: लखनऊ से मिली हार के बाद टूटा राजस्थान रॉयल्स का हौसला!, सोशल मीडिया पर लिखा- ‘Logout’

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Punjab Kings
क्रिकेट

IPL 2025 प्लेऑफ से पहले पंजाब किंग्स को तगड़ा झटका, चोटिल हुआ ये मैच विनर खिलाड़ी

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल चोटिल हो गए हैं और अभी ये साफ नहीं है कि वो MI के खिलाफ खेल पाएंगे या नहीं.

View All Shorts