---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025 Points Table: मुंबई की जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, इन 4 टीमों पर लटकी तलवार!

IPL 2025 के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को12 रन से हराकर इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर पहुंच गई है.

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में 12 रन से हरा दिया और इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ मुंबई ने दो अहम अंक हासिल किए. अब MI के 6 मैचों में 2 जीत और 4 हार के बाद कुल 4 अंक हो गए हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स को पॉइंट्स टेबल में बड़ा झटका लगा और टीम की बादशाहत खत्म हो गई है.

DC की हार से पॉइंट्स टेबल में मची हलचल

दिल्ली कैपिटल्स की यह इस सीजन में पहली हार रही. इससे पहले दिल्ली ने लगातार चार मैचों में जीत हासिल की थी. हालांकि, हार के बावजूद वो अभी भी पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बनी हुई है, उनके 5 मैचों में 8 अंक हैं. जबकि गुजरात टाइटंस ने अब पॉइंट्स टेबल के टॉप पर कब्जा जमा लिया है. गुजरात के पास 6 मैचों में से 4 जीत के साथ 8 अंक हैं और उनका नेटरन रेट दिल्ली से बेहतर है.

---Advertisement---

वहीं, तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) है, जिसने राजस्थान रॉयल्स को हराकर दो अंक बटोरे हैं, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स चौथे नंबर पर है. दोनों के पास 8 अंक हैं. इसके बाद, कोलकाता नाइट राइडर्स 6 अंकों के साथ 5वें नंबर पर मौजूद है.

4 टीमों पर मंडरा रहा खतरा!

जीत के बावजूद मुंबई इंडियंस के साथ-साथ राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. इन चारों टीमों ने अब तक 6-6 मैच खेल लिए हैं. चेन्नई को छोड़ दें तो बाकी तीनों टीमों के सिर्फ 4 अंक हैं, यानी अब गलती की कोई गुंजाइश नहीं है.

इन टीमों को अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना है, तो बाकी के बचे 8 में से कम से कम 5 मैच जीतने ही होंगे, वो भी बड़े मार्जिन से ताकि नेट रन रेट ठीक रहे. चेन्नई को टॉप-4 में आने के लिए 6 मैच जीतने होंगे. अगर मुंबई सिर्फ 5 मैच जीतती है, तो उनकी टॉप-4 में पहुंचने की उम्मीदें कमजोर हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें- DC vs MI: करुण नायर ने की पिटाई तो बुमराह ने खोया आपा, रोहित शर्मा का रिएक्शन वायरल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.