IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. मुल्लांपुर में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में केकेआर को पंजाब के हाथों 16 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी.
पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने सिर्फ 112 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन केकेआर की टीम महज 95 रन पर ही ढेर हो गई. पंजाब की इस शानदार जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है. आइए एक नजर डालते हैं IPL 2025 के पॉइंट्स टेबल में सभी टीमों की स्थिति पर.
पंजाब किंग्स ने मारी छलांग
KKR के खिलाफ जीत के बाद पंजाब किंग्स ने पॉइंट्स टेबल में एक पायदान की छलांग लगाते हुए चौथे नंबर पर पहुंच गई है. पंजाब ने अब तक 6 में 4 मैच जीते हैं और उसके 8 अंक हो गए हैं. वहीं, कोलकाता को इस हार के साथ नुकसान हुआ है. केकेआर 7 मैचों में से 4 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. उसके पास 6 अंक हैं. केकेआर के बाद मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स 4-4 अंकों के साथ क्रमश: 7वें, 8वें, 9वें और 10वें स्थान पर है.

टॉप पर गुजरात टाइटंस का कब्जा
शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल के टॉप पर कब्जा जमाए हुए है. GT ने 6 मैचों में 4 जीते हैं और उसके पास 8 अंक है. इसके बाद, दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है, जिसने 5 में से 4 मैच जीते हैं. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक खेले 6 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है और पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. DC और RCB के पास 8-8 अंक हैं.

ये भी पढ़ें- PBKS के खिलाफ शर्मनाक हार से टूटा KKR कप्तान अजिंक्य रहाणे का दिल, कहा- ‘मेरी ही गलती…’